केरलः पुलिस पिकेट पर बम फेंकने के आरोप में आरएसएस कार्यकर्ता गिरफ्तार

By एएनआई | Published: January 23, 2020 12:20 PM2020-01-23T12:20:20+5:302020-01-23T12:20:20+5:30

पुलिस का कहना है कि आरोपी ने पुलिस पिकेट पर बम फेंकने का अपना जुर्म खुद कबूल किया है। उसने पुलिस को बताया कि उसका असली लक्ष्य पुलिस पिकेट चौकी नहीं बल्कि मनोज सेवा केंद्र था।

Kerala: RSS worker arrested for throwing bombs on police picket | केरलः पुलिस पिकेट पर बम फेंकने के आरोप में आरएसएस कार्यकर्ता गिरफ्तार

बम फेंकने के आरोप में गिरफ्तार आरएसएस कार्यकर्ता प्रबेश (साभार- The News Minute)

Highlights बम धमाका 16 जनवरी सुबह तड़के लगभग एक बजे हुआ था। यह एक स्टील बम था जो नयानार रोड पर फटा।

केरल पुलिस ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के कार्यकर्ता प्रबेश को गिरफ्तार किया है।  प्रबेश पर कन्नूर में आरएसएस कार्यालय के पास पुलिस पिकेट पर बम फेंकने का आरोप लगा है। उसे सी.सी.टी.वी की मदद से पकड़ा गया है। अरोपी को तमिलनाडु के कोयंबटूर से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस का कहना है कि आरोपी ने पुलिस पिकेट पर बम फेंकने का अपना जुर्म खुद कबूल किया है। उसने पुलिस को बताया कि उसका असली लक्ष्य पुलिस पिकेट चौकी नहीं बल्कि मनोज सेवा केंद्र था। मनोज सेवा केंद्र कथिरूर में आरएसएस का कार्यालय है।

कोयंबटूर से कथिरूर के सब-इंस्पेक्टर ने सिविल पुलिस अधिकारियों के साथ मिलकर कोडाक्कलम से प्रबेश को गिरफ्तार किया है। रिपोर्ट्स  के मुताबिक बम धमाका 16 जनवरी सुबह तड़के लगभग एक बजे हुआ था। यह एक स्टील बम था जो नयानार रोड पर फटा।

सब-इंस्पेक्टर एम नीजीश ने अपने एक बयान में कहा है कि 'यह हमला दो कारणों की वजह से किया गया था। पहला कारण यह था कि उसे पुलिस से दिक्कत थी और वह उन्हें डराने के लिए यह हमला करना चाहता था वहीं दूसरा कारण यह था कि वह इस हमले को सीपीआई का हमला बताकर राजनीतिक टकराव की स्थिति पैदा करना चाहता था। प्रबेश शराब के नशे में पूरी तरह से धुत था। पुलिस द्वरा शिकायत मिलने के बाद हमने इस पूरे मामले को अपने हाथ में ले लिया। बता दें की आरोपी पर पहले से ही 10 मामले दर्ज हैं।

Web Title: Kerala: RSS worker arrested for throwing bombs on police picket

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे