केरल को कोविशील्ड की साढ़े तीन लाख खुराकें मिलीं

By भाषा | Published: May 10, 2021 04:49 PM2021-05-10T16:49:36+5:302021-05-10T16:49:36+5:30

Kerala received three and a half lakh doses of Kovishield | केरल को कोविशील्ड की साढ़े तीन लाख खुराकें मिलीं

केरल को कोविशील्ड की साढ़े तीन लाख खुराकें मिलीं

कोच्चि, 10 मई कोविड-19 महामारी के खिलाफ जंग में केरल को सोमवार को कोविशील्ड टीके की साढ़े तीन लाख खुराकें मिलीं।

सीआईएएल के प्रवक्ता ने बताया कि इंडिगो का एक नियमित विमान कोविशील्ड टीके के साथ दिन में 11 बजकर 50 मिनट पर कोचिन अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा पहुंचा।

राज्य सरकार ने टीकाकरण मुहिम को तेज करने के लिए टीके की एक करोड़ से अधिक खुराक का ऑर्डर दिया है।

मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने कहा कि केरल में 18 से 45 साल की उम्र के लोगों के लिए कोविड-19 टीकाकरण को प्राथमिकता दी जायेगी और अभियान के दौरान गंभीर बीमारी से ग्रसित लोगों को प्रमुखता मिलेगी।

विजयन ने कहा, ‘‘यह सूचित किया जाता है कि राज्य को इस महीने कोविड-19 रोधी टीके की खुराकों का कुछ हिस्सा मिल जायेगा। इसलिए 18 से 45 साल के लोगों को प्राथमिकता दी जायेगी।’’

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार पर्याप्त टीकों की उपलब्धता को सुनिश्चित करने के लिए कदम उठाएगी।

केरल उच्च न्यायालय ने केंद्र से उस समय सीमा की जानकारी मांगी है जिसमें राज्य सरकार को अपने हिस्से के टीके मिलेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kerala received three and a half lakh doses of Kovishield

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे