केरल को कोवैक्सीन की अतिरिक्त 48 हजार खुराकें मिलीं

By भाषा | Published: March 8, 2021 08:30 PM2021-03-08T20:30:53+5:302021-03-08T20:30:53+5:30

Kerala received an additional 48 thousand doses of covaxine. | केरल को कोवैक्सीन की अतिरिक्त 48 हजार खुराकें मिलीं

केरल को कोवैक्सीन की अतिरिक्त 48 हजार खुराकें मिलीं

तिरुवनंतपुरम, आठ मार्च केरल में कोविड-19 टीके की कमी की शिकायतों के बीच भारत बायोटेक द्वारा निर्मित स्वदेशी वैक्सीन कोवैक्सीन की 48,960 खुराकें अब राज्य में पहुंच चुकी हैं।

स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों ने सोमवार को यहां बताया कि तिरुवनंतपुरम को टीके की 16,640 खुराक मिली, जबकि एर्नाकुलम को 19,220 और कोझीकोड को टीके की 13,120 खुराक मिली है।

उन्होंने बताया कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय से मिली जानकारी के अनुसार, आने वाले दिनों में टीके की अधिक खुराक राज्य में पहुंच जाएगी और इसकी उपलब्धता के अनुसार टीकाकरण केंद्रों की संख्या बढ़ाई जा सकती है।

अतिरिक्त खुराकों के आने से राज्य को राहत मिली है क्योंकि टीके की कमी के कारण कई केंद्रों से शिकायतें मिली थीं। कई वरिष्ठ नागरिकों ने शिकायत की थी कि निर्दिष्ट ऑनलाइन मंच पर पंजीकृत होने के बाद भी उन्हें टीका नहीं मिला है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kerala received an additional 48 thousand doses of covaxine.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे