केरल में लगातार चौथे दिन संक्रमण के 20 हजार से ज्यादा नए मामले आए सामने, पांच जिलों में दो हजार से ज्यादा दैनिक मामले

By अभिषेक पारीक | Published: July 30, 2021 09:45 PM2021-07-30T21:45:26+5:302021-07-30T21:50:25+5:30

केरल में शुक्रवार को लगातार चौथे दिन कोरोना वायरस संक्रमण के 20 हजार से अधिक मामले सामने आए और 116 रोगियों की मौत हुई। राज्य में संक्रमण की दर 13.61 प्रतिशत है।

Kerala: More than 20000 new cases of infection were reported for fourth consecutive day, more than two thousand daily cases in five districts | केरल में लगातार चौथे दिन संक्रमण के 20 हजार से ज्यादा नए मामले आए सामने, पांच जिलों में दो हजार से ज्यादा दैनिक मामले

प्रतीकात्मक तस्वीर

Highlightsकेरल में शुक्रवार को लगातार चौथे दिन कोरोना वायरस संक्रमण के 20 हजार से अधिक मामले सामने आए। संक्रमण के चलते शुक्रवार को केरल में 116 लोगों की मौत हुई जिससे मृतकों की कुल संख्या 16,701 हो गई। दस जिलों में एक हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं, वहीं मलप्पुरम में एक दिन में 3,670 मामले सामने आए। 

केरल में शुक्रवार को लगातार चौथे दिन कोरोना वायरस संक्रमण के 20 हजार से अधिक मामले सामने आए और 116 रोगियों की मौत हुई। राज्य में संक्रमण की दर 13.61 प्रतिशत है। राज्य सरकार की एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि संक्रमण के 20,772 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 33,70,137 हो गई है। 

केरल में एक ही दिन में 116 रोगियों की मौत के साथ ही मृतकों की तादाद 16,701 तक पहुंच गई है। 14,651 लोगों के संक्रमण से उबरने के बाद ठीक हो चुके लोगों की संख्या 31,92,104 हो गई। उपचाराधीन रोगियों की संख्या 1,60,824 है। विज्ञप्ति के अनुसार बीते 24 घंटे में 1,52,639 नमूनों की जांच की गई। संक्रमण दर 13.61 प्रतिशत है। अब तक 2,70,49,431 नमूनों की जांच की जा चुकी है।

राज्य के सबसे प्रभावित जिलों में मलप्पुरम (3,670 मामले), कोझीकोड (2,470), एर्नाकुलम (2,306), त्रिशूर (2,287), पलक्कड़(2,070), कोल्लम (1,415), अलाप्पुझा (1,214), कन्नूर (1,123), तिरुवनंतपुरम (1082) और कोट्टायम (1,030 ) शामिल हैं। 

जानकारी के मुताबिक, आज संक्रमित लोगों में से 81 स्वास्थ्यकर्मी हैं। वहीं 137 केरल के बाहर के हैं और 19,622 दूसरों के संपर्क में आकर के संक्रमित हुए हैं। साथ ही 932 लोग ऐसे हैं जिनके संक्रमण के स्रोत के बारे में फिलहाल जानकारी नहीं मिल सकी है। 

उधर, राज्य सरकार नें केंद्र से विशेष वित्तीय पैकेज की मांग की है। राज्य सरकार का कहना है कि करीब 14 लाख प्रवासी केरल वापस लौट आए हैं। इनमें से करीब 10  लाख ने कहा है कि वो कोविड-19 के कारण अपनी नौकरी चले जाने के कारण वापस लौटे हैं। सरकार ने इसे लेकर ही केंद्र से पैकेज की मांग की है।    

Web Title: Kerala: More than 20000 new cases of infection were reported for fourth consecutive day, more than two thousand daily cases in five districts

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे