केरल स्थानीय निकाय उपचुनाव नतीजों में कांग्रेस को नुकसान, बीजेपी ने झटकीं पांच सीटें

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: June 28, 2019 04:04 PM2019-06-28T16:04:39+5:302019-06-28T16:04:39+5:30

Kerala local body bypoll results declared: केरल के स्थानीय निकाय 44 सीटों के लिए उपचुनाव में एलडीएफ 22, यूडीएफ 17 और बीजेपी भी पांच सीटें जीतने में कामयाब रही है।

Kerala local body bypoll results declared: LDF wins 22 of 44 seats, BJP just five seats | केरल स्थानीय निकाय उपचुनाव नतीजों में कांग्रेस को नुकसान, बीजेपी ने झटकीं पांच सीटें

केरल स्थानीय निकाय उपचुनाव नतीजों में कांग्रेस को नुकसान, बीजेपी ने झटकीं पांच सीटें

Highlightsहालिया लोकसभा चुनाव में बड़ा झटका लगने के बाद सीपीएम के लिए ये बड़ी राहत है। भारतीय जनता पार्टी ने भी पांच सीटें जीतकर अपनी उपस्थिति दर्ज करा दी है।

केरल में हुए स्थानीय निकाय उपचुनाव में सत्ताधारी सीपीएम और सहयोगी दलों ने आधी सीटें जीत ली है। हालिया लोकसभा चुनाव में बड़ा झटका लगने के बाद सीपीएम के लिए ये बड़ी राहत है। वहीं लोकसभा चुनाव में एकतरफा जीत दर्ज करने वाली कांग्रेस पार्टी सिर्फ 17 सीटों जीत सकी है। भारतीय जनता पार्टी ने भी पांच सीटें जीतकर अपनी उपस्थिति दर्ज करा दी है।

शुक्रवार को जारी निकाय उपचुनाव परिणाम के मुताबिक एलडीएफ 22 सीटें, कांग्रेस की अगुवाई वाला यूडीएफ 17 सीटें और बीजेपी पांच सीटों पर जीत दर्ज कर रही है। चुनाव 33 ग्राम पंचायतों, 6 ब्लॉक पंचायतों और पांच म्यनिसिपल वार्ड में आयोजित करवाए गए थे। इस तरह कुल 44 सीटों पर चुनाव आयोजित किए गए थे।

स्थानीय निकाय चुनाव में वामपंथी पार्टियों का रिकॉर्ड कांग्रेस से बेहतर है। 2015 में एलडीएफ ने 941 ग्राम पंचायतों में से 549 पर जीत दर्ज की थी। 152 ब्लॉक पंचायत में 90 सीटों पर, 14 जिला पंचायत में 7 सीटों पर, 87 म्यूनिसिपल में से 44 सीटों पर वाम पार्टियों ने जीत दर्ज की है।

गौरतलब है कि 20 लोकसभा सीटों वाले केरल में कांग्रेस पार्टी की अगुवाई वाली यूडीएफ ने 19 सीटों पर जीत दर्ज की थी। एलडीएफ के खाते में सिर्फ एक सीट आई थी।

Web Title: Kerala local body bypoll results declared: LDF wins 22 of 44 seats, BJP just five seats

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे