केरल में 1 साल तक के लिए बचाव को लेकर दिशानिर्देश जरूरी, जानिए क्या होंगे नियम

By स्वाति सिंह | Published: July 5, 2020 06:43 PM2020-07-05T18:43:06+5:302020-07-05T18:43:06+5:30

पिनरई सरकार ने रविवार को राज्य के लोगों के लिए कोविड-19 से बचाव के लिए जारी दिशानिर्देश को एक साल तक पालन करना अनिवार्य बनाया है।

Kerala issues notification extending the enforcement of state's COVID19 regulations till July 2021 | केरल में 1 साल तक के लिए बचाव को लेकर दिशानिर्देश जरूरी, जानिए क्या होंगे नियम

कार्यस्थलों पर मास्क भी पहनने पड़ेंगे और हर जगह छह फुट की सोशल डिस्टेंसिंग लागू होगी। 

Highlightsकेरल के मुख्यमंत्री पिनरई विजयन सरकार ने नए दिशानिर्देश जारी किया है।सुरक्षा नियम अगले एक साल 2021 तक लागू रहेंगे।

तिरूवनंतपुरम: लगातार बढ़ते कोरोना के मरीजों के बीच केरल के मुख्यमंत्री पिनरई विजयन सरकार ने नए दिशानिर्देश जारी किया है। पिनरई सरकार ने रविवार को राज्य के लोगों के लिए कोविड-19 से बचाव के लिए जारी दिशानिर्देश को एक साल तक पालन करना अनिवार्य बनाया है।

यानि सुरक्षा नियम अगले एक साल 2021 तक लागू रहेंगे। इन नियमों में पब्लिक और सोशल डिस्टेंसिंग में मास्क या फेस कवर पहनना एक है। ऐसा करने वाला केरल देश का पहला राज्य बन गया है।

इसके साथ ही राज्य में पूरे एक साल तक शादियों में केवल 50 लोग और अंतिम संस्कार में सिर्फ 20 लोगों के शामिल होने की इजाजत होगी।

वहीं, कार्यस्थलों पर मास्क भी पहनने पड़ेंगे और हर जगह छह फुट की सोशल डिस्टेंसिंग लागू होगी। 

बता दें कि केरल में कोरोना वायरस संक्रमण के 240 नये मामले सामने आये जो एक दिन का सर्वाधिक है। इन नये मामलों के साथ ही राज्य में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़ कर पांच हजार के पार चली गयी। स्वास्थ्य मंत्री के। के। सैलजा ने एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि नये मरीजों में से 152 लोग विदेशों से आये हैं और 52 व्यक्ति दूसरें राज्यों से लौटे हैं। शनिवार को नये मामलों के सामने आने के साथ ही राज्य में संक्रमितों की संख्या 5204 हो गयी। विज्ञप्ति के अनुसार शनिवार को कोरोना वायरस के 209 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं। 

राज्य के विभिन्न जिलों में एक लाख 77 हजार लोग पर्यवेक्षण में हैं । सैलजा ने बताया कि 1,74,844 लोगों को संस्थागत एवं गृह पृथक—वास में रखा गया है जबकि 2,915 लोग अस्पताल में भर्ती हैं। उनमें से 367 लोगों को शनिवार को भर्ती कराया गया है। मलप्पुर में 37, कन्नून में 35, पलक्कड़ में 29, पथनमथिट्टा में 22, अलप्पुझा और त्रिच्चूर में 20-20, तिरुवनंतपुरम और कोल्लम में 16-16 , कासरगोड में 14, एर्नाकुलम में 13, कोझिकोड में आठ, कोट्टायम में छह, इडुकी और वायनाड में एक एक नया मरीज सामने आया।

Web Title: Kerala issues notification extending the enforcement of state's COVID19 regulations till July 2021

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे