केरल सरकार ने कहा- तमिलनाडु ने 20 लाख लीटर पेयजल की पेशकश को ‘ठुकराया’

By भाषा | Published: June 21, 2019 05:57 AM2019-06-21T05:57:34+5:302019-06-21T05:57:34+5:30

स्टालिन ने केरल के मुख्यमंत्री की इस पेशकश के लिए उनका आभार जताया। इससे पहले केरल के मुख्यमंत्री कार्यालय ने एक बयान जारी किया था, ‘‘ जैसा कि चेन्नई के बड़े जलाशय पानी की कमी का सामना कर रहे हैं तो ऐसी स्थिति में केरल सरकार ने मदद का हाथ बढ़ाने का निर्णय लिया है।’’ 

Kerala government claims tamilnadu rejected 20 lakh litre drinking water proposal | केरल सरकार ने कहा- तमिलनाडु ने 20 लाख लीटर पेयजल की पेशकश को ‘ठुकराया’

केरल सरकार ने कहा- तमिलनाडु ने 20 लाख लीटर पेयजल की पेशकश को ‘ठुकराया’

Highlightsस्टालिन ने केरल के मुख्यमंत्री की इस पेशकश के लिए उनका आभार जताया।तमिलनाडु सरकार ने पेशकश ठुकराने वाली बात से इंकार किया है।

केरल सरकार ने बृहस्पतिवार को दावा किया कि उसने तमिलनाडु को 20 लाख लीटर पेयजल मुहैया कराने की बृहस्पतिवार को इच्छा जताई थी लेकिन तमिलनाडु ने ‘अभी मदद की जरूरत नहीं है’ कहते हुए इस पेशकश को ठुकरा दिया। हालांकि तमिलनाडु सरकार ने पेशकश ठुकराने वाली बात से इंकार किया है।

उनका कहना है कि मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी शुक्रवार को आयोजित होने वाली एक समीक्षा बैठक में इस पर चर्चा करने के बाद ‘उचित फैसले की घोषणा’ करेंगे। वहीं द्रमुक प्रमुख एम के स्टालिन ने तमिलनाडु सरकार से अपील की है कि वह लोगों की मदद करने के लिए केरल के साथ मिलकर काम करें।

स्टालिन ने केरल के मुख्यमंत्री की इस पेशकश के लिए उनका आभार जताया। इससे पहले केरल के मुख्यमंत्री कार्यालय ने एक बयान जारी किया था, ‘‘ जैसा कि चेन्नई के बड़े जलाशय पानी की कमी का सामना कर रहे हैं तो ऐसी स्थिति में केरल सरकार ने मदद का हाथ बढ़ाने का निर्णय लिया है।’’ 

Web Title: Kerala government claims tamilnadu rejected 20 lakh litre drinking water proposal

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे