केरल में बाढ़ः राहुल ने कहा- आप भविष्य की चिंता नहीं करें, हम आपके साथ खड़े हैं, हम सहायता को तैयार हैं

By भाषा | Published: August 12, 2019 05:35 PM2019-08-12T17:35:08+5:302019-08-12T17:35:08+5:30

उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर कहा, ‘‘यह भूस्खलन की एक भयानक घटना है जिसमें एक पूरा गांव तबाह हो गया, कई लोगों के अब भी मलबे में फंसे होने की आशंका है और राहत एवं बचाव अभियान चल रहा है।’’ उन्होंने कोझीकोड जिले के वायनाड में मेप्पाडी और कैथापोइल में राहत शिविरों में लोगों के साथ बातचीत की।

Kerala floods: Rahul said- don't worry about the future, we stand with you, we are ready to help | केरल में बाढ़ः राहुल ने कहा- आप भविष्य की चिंता नहीं करें, हम आपके साथ खड़े हैं, हम सहायता को तैयार हैं

कांग्रेस नेता ने कहा कि उन्होंने अपने संसदीय क्षेत्र में बाढ़ की स्थिति पर प्रधानमंत्री मोदी, मुख्यमंत्री विजयन, वायनाड के जिला कलेक्टर और कांग्रेस कार्यकर्ताओं से बात की हैं।

Highlightsमैं जानता हूं कि यह मुश्किल समय है लेकिन मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि आप अपने भविष्य की चिंता नहीं करें।वायनाड के सांसद ने कैथापोइल के राहत शिविर में राहत सामग्रियों का भी वितरण किया।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोमवार को अपने वायनाड संसदीय क्षेत्र में बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया और लोगों को हर संभव सहायता का आश्वासन दिया।

बाढ़ से सबसे ज्यादा प्रभावित पुथुमाला में गांधी ने कहा कि मलबे के नीचे अभी भी कई लोगों के फंसे होने की आशंका है। पुथुमाला में भूस्खलन हुआ था। उन्होंने कहा, ‘‘मैंने वायनाड में मेप्पाडी के पुथुमाला में उस जगह का दौरा किया जहां भूस्खलन हुआ था।’’

उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर कहा, ‘‘यह भूस्खलन की एक भयानक घटना है जिसमें एक पूरा गांव तबाह हो गया, कई लोगों के अब भी मलबे में फंसे होने की आशंका है और राहत एवं बचाव अभियान चल रहा है।’’ उन्होंने कोझीकोड जिले के वायनाड में मेप्पाडी और कैथापोइल में राहत शिविरों में लोगों के साथ बातचीत की।

गांधी ने उनसे कहा, ‘‘मैं जानता हूं कि यह मुश्किल समय है लेकिन मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि आप अपने भविष्य की चिंता नहीं करें। हम आपके साथ खड़े हैं, हम आपकी सहायता को तैयार हैं और हम यह सुनिश्चित करेंगे कि आप अपने जीवन का पुनर्निर्माण कर सकें।’’

वायनाड के सांसद ने कैथापोइल के राहत शिविर में राहत सामग्रियों का भी वितरण किया। उन्होंने बाढ़ प्रभावित लोगों से कहा कि उनके प्रतिनिधि के रूप में उन्होंने ‘‘राज्य और केन्द्र सरकारों से इस क्षेत्र के लिए मदद मांगने के वास्ते’’ केरल के मुख्यमंत्री पिनारयी विजयन और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से बात की है।

गांधी ने लोगों को ईद की बधाई भी दी। इससे पूर्व गांधी ने लोगों से अपील की कि वे उनके ससंदीय क्षेत्र वायनाड में बाढ़ प्रभावित लोगों को राहत सामग्री मुहैया कराएं। वायनाड दौर पर पहुंचे गांधी ने फेसबुक पर एक पोस्ट में लोगों से अपील करते हुए लिखा, ‘‘ मेरा संसदीय क्षेत्र वायनाड बाढ़ से तबाह हो गया है, हजारों लोग बेघर हो गए हैं और उन्हें राहत शिविरों में पहुंचाया गया है।’’

उन्होंने लिखा, ‘‘ हमें तत्काल पानी की बोतलों, चटाई, कंबल, अधो वस्त्र, धोती, नाइटगाउन, बच्चों के कपड़े, चप्पल, सैनेटरी नैपकिन, साबुन, टूथब्रश, टूथपेस्ट, डेटॉल, ब्लीचिंग पाउडर और क्लोरीन की जरूरत है।’’ गांधी ने लोगों से राहत सामग्री मलप्पुरम जिले में बनाए गए केन्द्रों में भेजने को कहा है।

कांग्रेस नेता ने कहा कि उन्होंने अपने संसदीय क्षेत्र में बाढ़ की स्थिति पर प्रधानमंत्री मोदी, मुख्यमंत्री विजयन, वायनाड के जिला कलेक्टर और कांग्रेस कार्यकर्ताओं से बात की हैं। यहां से लोकसभा चुनाव जीतने के बाद गांधी का वायनाड का यह दूसरा दौरा है। 

Web Title: Kerala floods: Rahul said- don't worry about the future, we stand with you, we are ready to help

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे