केरल बाढ़ में कैप्टन ने दिखाया अदम्य साहस, छत पर हेलीकॉप्टर उतार बचाई 26 लोगों की जान

By आदित्य द्विवेदी | Published: August 19, 2018 10:42 AM2018-08-19T10:42:53+5:302018-08-19T15:19:15+5:30

शौर्य चक्र विजेता कैप्टन पी. राजकुमार और उनकी टीम ने बाढ़ प्रभावित इलाके में घने पेड़ों के बीच घर की छत पर हेलीकॉप्टर लैंड करा दिया और यहां से 26 लोगों को बचाया।

Kerala Floods: Captain P Rajkumar winched up 26 people from helicopter: Indian Navy | केरल बाढ़ में कैप्टन ने दिखाया अदम्य साहस, छत पर हेलीकॉप्टर उतार बचाई 26 लोगों की जान

केरल बाढ़ में कैप्टन ने दिखाया अदम्य साहस, छत पर हेलीकॉप्टर उतार बचाई 26 लोगों की जान

तिरुवनंतपुरम, 19 अगस्तः भारत का एक खूबसूरत राज्य बाढ़ की भयानक त्रासदी से गुजर रहा है। बारिश ने यहां पिछले 100 साल का रिकॉर्ड तोड़ा है। जिसमें अबतक 357 लोगों की मौत हो चुकी है और लाखों लोग प्रभावित है। बाढ़ प्रभावित केरल में भारतीय सेना की तरफ से 'ऑपरेशन मदद' चलाया जा रहा है। राहत और बचाव कार्यों के लिए बड़ी संख्या में तीनों सेना के जवान तैनात किए गए हैं। इस बीच एक कैप्टन ने जांबाजी ने 26 लोगों की जान बचा ली। शुक्रवार को शौर्य चक्र विजेता कैप्टन पी. राजकुमार और उनकी टीम ने बाढ़ प्रभावित इलाके में घने पेड़ों के बीच घर की छत पर हेलीकॉप्टर लैंड करा दिया और यहां से 26 लोगों को बचाया। कैप्टन पी. राजकुमार के इस अदम्य साहस की सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ हो रही है।

यह भी पढ़ेंः- Kerala Floods LIVE: केरल में सभी जिलों से हटाया गया रेड अलर्ट, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

एयरलिफ्ट किए गए लोगों में एक प्रेग्नेंट महिला भी थी। दर्द से करार रही महिला के परिजनों ने नेवी को संदेश भेजा जिसके बाद मौके पर हेलीकॉप्टर भेजकर एयरलिफ्ट किया गया। वहां से उसे अस्पताल पहुंचाया गया। जहां उसने एक बच्चे को जन्म दिया। नौसेना के प्रवक्ता ने ट्वीट किया, 'गर्भवती महिला को बाढ़ के पानी से निकालकर संजीवनी अस्पताल ले जाया गया। महिला की जांच के लिए डॉक्टर को भी उतारा गया।'


शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केरल के दौरे पर गए थे। मुख्यमंत्री पीनाराई विजयन से मुलाकात के बाद उन्होंने 500 करोड़ रुपये की तत्काल आर्थिक मदद की घोषणा की। इसके अलावा राहत एवं पुनर्वास के लिए सभी संभव सहायता देने का आश्वासन दिया। केरल के मुख्यमंत्री का कहना है कि शुरुआती अनुमान के मुताबिक बाढ़ से करीब 20 हजार करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। उन्होंने देशभर से आर्थिक मदद की गुहार लगाई थी। इसके बाद कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने केरल को तत्काल मदद का ऐलान किया है। आम लोग भी मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष में दान कर रहे हैं।

English summary :
A beautiful state of India Kerala is going through a terrible tragedy of the flood. Rain in Kerala has broken the record of the past 100 years. So far 357 people have died and millions of people are affected due to Kerala Flood since arrival of Monsoon. Indian Army is doing operation to rescue people trapped in Kerala Flood. Meanwhile a photo is getting viral of an Indian Army Captain who saved lives of 26 people with his bravery.


Web Title: Kerala Floods: Captain P Rajkumar winched up 26 people from helicopter: Indian Navy

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे