केरल के मुख्यमंत्री ने इंजीनियरिंग कॉलेज में केएसयू के विरोध प्रदर्शन की निंदा की

By भाषा | Published: July 22, 2021 07:35 PM2021-07-22T19:35:39+5:302021-07-22T19:35:39+5:30

Kerala CM condemns KSU's protest in engineering college | केरल के मुख्यमंत्री ने इंजीनियरिंग कॉलेज में केएसयू के विरोध प्रदर्शन की निंदा की

केरल के मुख्यमंत्री ने इंजीनियरिंग कॉलेज में केएसयू के विरोध प्रदर्शन की निंदा की

तिरुवनंतपुरम, 22 जुलाई केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने बृहस्पतिवार को यहां एक इंजीनियरिंग कॉलेज में आयोजित परीक्षा के दौरान केरल छात्र संघ (केएसयू) द्वारा किए गए हिंसक विरोध प्रदर्शन की निंदा की और कहा कि जब शैक्षणिक संस्थानों को सामान्य स्थिति में लाने के प्रयास किए जा रहे हैं, तो छात्र संगठनों को इसका समर्थन करने की जरूरत है।

मुख्यमंत्री ने अपने फेसबुक पेज पर एक पोस्ट में कहा कि यह सुनिश्चित करना समाज की जिम्मेदारी है कि महामारी के कारण छात्रों की उच्च शिक्षा और नौकरी की तलाश बाधित न हो।

उन्होंने कहा, "हमें इस लक्ष्य के लिए एक साथ खड़े होने की जरूरत है। इस तरह की हिंसा से इसे नष्ट करने की कोशिश न करें।"

उन्होंने कहा कि शहर के केटीयू परिसर में बीटेक तीसरे सेमेस्टर की परीक्षा के दौरान केएसयू कार्यकर्ताओं द्वारा की गई हिंसा "बेहद निंदनीय" और "बेहद दुर्भाग्यपूर्ण" है।

पुलिस ने बताया कि केएसयू कार्यकर्ताओं ने परिसर में प्रवेश किया और प्रश्न पत्र फेंक दिया।

पुलिस ने बताया कि घटना के सिलसिले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kerala CM condemns KSU's protest in engineering college

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे