केरल के इकलौते भाजपा विधायक बोले- यहां 90 प्रतिशत साक्षरता, बीजेपी को वोट नहीं मिलने का ये भी एक कारण

By विनीत कुमार | Published: March 25, 2021 01:58 PM2021-03-25T13:58:08+5:302021-03-25T13:58:38+5:30

केरल में विधानसभा चुनाव है। यहां 6 अप्रैल को वोटिंग है। इससे पहले केरल के एकमात्र बीजेपी विधायक ओ राजगोपाल का बयान सुर्खियों में आ गया है।

kerala bjp mla o rajagopal says kerala literacy rate is 90 percent on bjp not growing in state | केरल के इकलौते भाजपा विधायक बोले- यहां 90 प्रतिशत साक्षरता, बीजेपी को वोट नहीं मिलने का ये भी एक कारण

केरल में 90 प्रतिशत साक्षरता, इसलिए नहीं मिलता वोट, भाजपा विधायक ओ राजगोपाल का बयान (फाइल फोटो)

Highlightsएक अखबार को दिए इंटरव्यू में ओ राजगोपाल ने बीजेपी के राज्य में नहीं बढ़ने को लिट्रेसी रेट से जोड़ाकेरल में विधानसभा चुनाव के तहत 6 अप्रैल को वोटिंग होगी, बीजेपी के लिए अभी भी मुश्किल डगरबीजेपी ने केरल चुनाव में ‘मेट्रोमैन’ 88 साल के ई. श्रीधरन कोअपने बड़े चेहरे के तौर पर उतारा है

चुनाव के मौसम में बीजेपी के एक सीनियर नेता का ऐसा बयान सामने आया है जो पार्टी की किरकिरी करा सकता है। दरअसल केरल में बीजेपी के एकमात्र विधायक 91 साल के ओ राजगोपाल ने राज्य में बीजेपी को वोट नहीं मिलने के एक सवाल पर कहा कि राज्य में 90 प्रतिशत साक्षरता दर है और ये भी एक कारण है।

इंडियन एक्सप्रेस को दिए इंटरव्यू में राजगोपाल ने ये बात कही। उसने सवाल पूछा गया था कि बीजेपी केरल में पॉलिटिकल स्पेस हासिल क्यों नहीं कर पा रही है जबकि पार्टी ने हरियाणा और त्रिपुरा में अच्छी पैठ बनाई और पश्चिम बंगाल में भी कम समय में बड़ी भूमिका निभाने लगी है।

इस पर बीजेपी विधायक और सीनियर नेता ने कहा, 'केरल एक अलग राज्य है। यहां दो-तीन अहम कारण हैं। यहां केरल में 90 प्रतिशत साक्षरता दर है। वे सोचते हैं, तर्क करते हैं। ये पढ़े-लिखे लोगों की आदतें हैं। ये एक मुद्दा है। दूसरा ये है कि राज्य में 55 प्रतिशत हिंदू और 45 प्रतिशत अल्पसंख्यक हैं। इसलिए ये भी एक अहम भूमिका निभाता है। इसलिए केरल की तुलना किसी और राज्य से नहीं की जा सकती है। यहां स्थिति दूसरी है लेकिन हम धीरे-धीरे आगे बढ़ रहे हैं।' 

केरल विधानसभा चुनाव के लिए 6 अप्रैल को वोटिंग

केरल में विधानसभा चुनाव के लिए 6 अप्रैल को वोट डाले जाने हैं। बीजेपी ने इस बार पलक्कड़ सीट पर ‘मेट्रोमैन’ 88 साल के ई. श्रीधरन को उतारा है। केरल चुनाव में बीजेपी के लिए वे इस बार सबसे बड़ा चेहरा हैं।

पार्टी का घोषणा पत्र भी बुधवार को जारी किया गया। इसमें सबरीमला के लिए कानून और 'लव जिहाद' के खिलाफ कानून के साथ ही हर परिवार से कम से कम एक सदस्य को रोजगार और हाई स्कूल के छात्रों के लिये मुफ्त लैपटॉप समेत कई वादे किये गए हैं। 

Web Title: kerala bjp mla o rajagopal says kerala literacy rate is 90 percent on bjp not growing in state

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे