आवारा कुत्तों के लिए सुरक्षित पनाहगाह केरल, इस साल अब तक 1.30 लाख से अधिक लोगों को काटा

By भाषा | Published: November 11, 2019 08:04 PM2019-11-11T20:04:45+5:302019-11-11T20:05:02+5:30

सरकार के अनुसार केरल में इस साल अब तक 1.30 लाख से अधिक लोगों को कुत्तों ने काट लिया। 1 स्थानीय प्रशासन मंत्री ए सी मोइद्दीन ने सोमवार को विधानसभा में अतारांकित प्रश्न का उत्तर देते हुए यह आंकड़ा दिया।

Kerala Avara safe haven for dogs; more than 1.30 lakh people killed so far this year | आवारा कुत्तों के लिए सुरक्षित पनाहगाह केरल, इस साल अब तक 1.30 लाख से अधिक लोगों को काटा

जून, 2017 से अक्टूबर 2019 तक राज्य में 43,834 कुत्तों का बंध्याकरण किया गया। 

Highlights2018 में ऐसे लोगों की संख्या 1.66 लाख, 2017 में 1.51 लाख और 2016 में 91,833 थी। 2019-20 के लिए इस मद में 44.29 लाख रुपये मंजूर किये गये।

केरल में ‘इतने बड़े स्वच्छता अभियान और बंध्याकरण पहल के बावजूद’ यह राज्य आवारा कुत्तों के लिए सुरक्षित पनाहगाह बना हुआ है। सरकार के नवीनतम आंकड़ों से इसका संकेत मिला है।

सरकार के अनुसार केरल में इस साल अब तक 1.30 लाख से अधिक लोगों को कुत्तों ने काट लिया। 1 स्थानीय प्रशासन मंत्री ए सी मोइद्दीन ने सोमवार को विधानसभा में अतारांकित प्रश्न का उत्तर देते हुए यह आंकड़ा दिया।

उन्होंने बताया कि इस साल पूरे राज्य में कुत्ते के काटने के बाद कुल 1,34, 253 लोग अस्पतालों में उपचार के लिए पहुंचे जबकि 2018 में ऐसे लोगों की संख्या 1.66 लाख, 2017 में 1.51 लाख और 2016 में 91,833 थी। उन्होंने कहा कि सरकार कुत्ते के काट लेने पर लोगों को संबंधित स्थानीय स्वशासन संस्थानों के फंड से वित्तीय सहायता दे रही है और 2019-20 के लिए इस मद में 44.29 लाख रुपये मंजूर किये गये।

उन्होंने कहा कि अवारा कुत्तों की समस्या से निपटने के लिए जिला पंचायतों की मदद से पशु जन्म नियंत्रण कार्यक्रम चलाया जा रहा है और जून, 2017 से अक्टूबर 2019 तक राज्य में 43,834 कुत्तों का बंध्याकरण किया गया। 

Web Title: Kerala Avara safe haven for dogs; more than 1.30 lakh people killed so far this year

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे