केरल विधानसभा: बीजेपी उम्मीदवार मेट्रोमैन ई श्रीधरन पलक्कड सीट से एक हजार वोटों से आगे

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: May 2, 2021 10:05 AM2021-05-02T10:05:43+5:302021-05-02T10:09:07+5:30

मेट्रोमैन के नाम से मशहूर ई श्रीधरन की आयु 80 वर्ष से ज्यादा है। 75 साल से अधिक आयु के नेताओँ को सक्रिय राजनीति से दूर रखने की वकालत करने वाली भाजपा ने श्रीधरन को पलक्कड से उम्मीदवार बनाया है।

kerala assembly election 2021 metroman e sreedharan leading by 1000 votes | केरल विधानसभा: बीजेपी उम्मीदवार मेट्रोमैन ई श्रीधरन पलक्कड सीट से एक हजार वोटों से आगे

88 वर्षीय ई श्रीधरन ने मीडिया को बताया था कि उन्हें खुद भाजपा ने चुनाव लड़ने का प्रस्ताव दिया था।

Highlightsकेरल के पलक्कड से ई श्रीधरन एक हजार वोटों से आगे।श्रीधरन की यह बढ़त डाकमत की गिनती के बाद है। मतपेटियों की गिनती के आंकड़े अभी तक नहीं आये हैं।

तिरुअनंतपुरम: केरल की पलक्कड विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार मेट्रोमैन ई श्रीधरन अपने निकटतम उम्मीदवार से एक हजार वोटों से आगे चल रहे हैं। केरल की स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पहले दौर के डाक मतों की गिनती में श्रीधरन को अन्य उम्मीदवारों से ज्यादा वोट मिले हैं। पलक्कड श्रीधरन का गृहजनपद है। 

पत्रकार विष्णु वर्मा ने ट्वीट किया है कि पहल चरण की मतगणना में ज्यादातर कलापति इलाके के डाकमत गिने गये हैं। यह इलाका भाजपा का गढ़ माना जाता है। पलकक्ड सीट से सीपीएमनीत एलडीएफ के सीपी प्रमोद, कांग्रेस नीत यूडीएफ के सफी परमबिल प्रमुख उम्मीदवार हैं।

88 वर्षीय श्रीधरन को दिल्ली मेट्रो के संकल्पना और निर्माण का श्रेय दिया जाता है। दिल्ली मेट्रो को दुनिया की सबसे सफल मेट्रो रेल परियोजनाओं में शुमार किया जाता है। जब भाजपा ने श्रीधरन को पलक्कड से उम्मीदवार बनाया तो सभी राजनीतिक विश्लेषक चौंक गये थे क्योंकि पार्टी 75 साल से ज्यादा उम्र के नेताओं के सक्रिय राजनीति से दूर रहने की पैरोकार रही है। 

केरल में कुल 140 विधानसभा सीटें हैं। बहुमत के लिए कम से कम 71 सीटों पर जीत हासिल करनी होगी। राज्य में इस समय सीपीएम नीत एलडीएफ की सरकार है। पीनाराई विजयन राज्य के मुख्यमंत्री हैं।   

केरल में पिछले कई दशकों से हर पाँच साल में सत्ता परिवर्तन का इतिहास रहा है। राज्य में अभी तक यूडीएफ और एलडीएफ

 

पेशे से इंजीनियर श्रीधरन भारतीय रेलवे इंजीनियर सेवा के अधिकारी के रहे हैं। 

 

Web Title: kerala assembly election 2021 metroman e sreedharan leading by 1000 votes

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे