केरल: दो राज्यों को जोड़ने वाले चिन्रार ब्रिज पर जोड़े ने रचाई शादी, पुल पर शादी की ये थी मजबूरी..

By अजीत कुमार सिंह | Published: June 8, 2020 10:16 PM2020-06-08T22:16:33+5:302020-06-08T22:17:40+5:30

दूल्हे रॉबिन्सन का पुल के दूसरे छोर पर खड़ी मन्नार की प्रियंका शादी के जोड़े में इंतज़ार कर रही थी. चार कदम चलते हुए बिना किसी गाजे बाजे के रॉबिन्सन और प्रियंक ने एक दूसरे को अपना जीवनसाथी बना लिया. दोनों ने लॉकडाउन खत्म होने का इंतज़ार किया और अनलॉक 1 का एलान होते ही एक दूसरे का हाथ थाम लिया.

Kerala: An inter-state couple tied knot at Chinnar bridge connecting Kerala & Tamil Nadu in Idukki, "Bride is from Kerala & groom from Tamil Nadu. | केरल: दो राज्यों को जोड़ने वाले चिन्रार ब्रिज पर जोड़े ने रचाई शादी, पुल पर शादी की ये थी मजबूरी..

22 मार्च को तय हुई थी रॉबिन्सन और प्रियंका की शादी, लॉकडाउन के कारण टल गई थी..फोटो (ANI)

Highlights चिन्रार ब्रिज केरल और तमिलनाडु को जोड़ता है दूल्हे के साथ आए 12 बराती दूर से ही खड़े होकर रॉबिन्सन की इस शादी के गवाह बने

केरल: 7 जून, रविवार की एक सुबह लगभग 8 बजे का वक्त रहा होगा. दो राज्यों को जोड़ने वाला एक पुल शादी के मंडप में तब्दील हो गया. कोयंबटूर के रहने वाले रॉबिन्सन का दूसरे छोर पर खड़ी मन्नार की प्रियंका शादी के जोड़े में इंतज़ार कर रही थी. बिना किसी गाजे बाजे के दोनों ने पुल पर ही एक दूसरे को अपना जीवन साथी बना लिया. 

इडुक्की जिले में जहां ये नवविवाहित शादी शुदा जोड़ा खड़ा है वो चिन्नार ब्रिज केरल और तमिलनाडु को जोड़ता है लेकिन आज इस पुल ने एक और अनोखा काम भी किया है. इसने दो दिलों को भी मिला दिया है.

मन्नार में राबिन्सन और प्रियंका की शादी 22 मार्च को तय थी. कोरोना वायरस के चलते 21 मार्च को जनता कर्फ्यू लगा और फिर लॉकडाउन, जिसके चलते इन दोनों की शादी टल गई. दुल्हन प्रियंका केरल की रहने वाली हैं और दूल्हा रॉबिन्सन मिलनाडु का है.

लॉकडाउन के चलते जब मुसीबत आई कि पूरा परिवार शादी में शामिल नहीं हो सकता तो परिवार ने उसका ये नायाब हल निकाल लिया. दोनों परिवारों ने तय किया कि क्यों ना तमिलनाडु और केरल को जोड़ने वाले चिन्नार ब्रिज पर ही इस जोड़े की शादी करा दी जाए. पुल पर रिश्ता जोड़ने का ये आईडिया सबको पसंद आया. 

फिर क्या था जैसे ही अनलॉक 1 का एलान हुआ इन दोनों ने शादी करने का फैसला कर लिया. दोनों परिवारों ने अपने-अपने राज्यों में यात्रा पास के लिए आवेदन कर दिया. रॉबिन्सन को चिन्नार तक आने का पास मिल गया और दुल्हन प्रियंका तमिलनाडु बॉर्डर तक पहुंची. मन्नार-उडुमालपेट इन्टर स्टेट हाइवे पर केरल की तरफ ये शादी सम्पन्न हुई. 

चिन्नार ब्रिज पर सिर्फ दूल्हा रॉबिन्स ही चलकर अपनी दुल्हन तक गये. दूल्हे के साथ आए 12 बराती पुल के एक तरफ खड़े होकर रॉबिन्सन की इस शादी के गवाह बने. दुल्हन के परिवार के साथ-साथ वन विभाग और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी भी दूर से इस शादी के गवाह बने.

इस मौके पर पूर्व विधायक ए के मणि, मारायूर के पंचायत सदस्य जोमो थॉमसन सबने वर वधू को आशीर्वाद दिया. शादी में कोविड 19 प्रोटोकॉल का पूरा पालन हो इसके लिए मयारूर के कम्यूनिटी हेल्थ सेंटर के अधिकारी अब्दुल मजीद भी वहां मौजूद थे.

Web Title: Kerala: An inter-state couple tied knot at Chinnar bridge connecting Kerala & Tamil Nadu in Idukki, "Bride is from Kerala & groom from Tamil Nadu.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे