राहुल गांधी के कार्यालय पर हुए हमले के मामले में SFI के 19 कार्यकर्ता गिरफ्तार, कांग्रेस ने सीएम पिनराई विजयन पर लगाए आरोप

By भाषा | Published: June 25, 2022 02:05 PM2022-06-25T14:05:54+5:302022-06-25T14:15:17+5:30

कांग्रेस नेता और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष वी.डी सतीशन शनिवार सुबह क्षतिग्रस्त कार्यालय पहुंचे और दावा किया कि मुख्यमंत्री पिनराई विजयन की जानकारी में यह सबकुछ किया गया।

kerala 19 SFI workers arrested for attack on Rahul Gandhi office Congress accuses CM Pinarayi Vijayan | राहुल गांधी के कार्यालय पर हुए हमले के मामले में SFI के 19 कार्यकर्ता गिरफ्तार, कांग्रेस ने सीएम पिनराई विजयन पर लगाए आरोप

राहुल गांधी के कार्यालय पर हुए हमले के मामले में SFI के 19 कार्यकर्ता गिरफ्तार, कांग्रेस ने सीएम पिनराई विजयन पर लगाए आरोप

Highlightsपुलिस ने बताया कि अब तक 19 लोगों को गिरफ्तार किया गया हैSFI कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी वायनाड में राहुल गांधी के कार्यालय पर हुए हमले के संबंध में की गई हैअदालत ने SFI कार्यकर्ताओं दो सप्ताह के लिये हिरासत में भेज दिया है

वायनाडः केरल के वायनाड में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के कार्यालय पर हुए हमले के संबंध में सत्तारूढ़ माकपा की छात्र इकाई स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसएफआई) के 19 कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया है। इस संबंध में शनिवार को और गिरफ्तारियां होने की संभावना है। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए सभी व्यक्तियों की पहचान एसएफआई के स्थानीय कार्यकर्ताओं के रूप में हुई है और एक अदालत ने उन्हें दो सप्ताह के लिये हिरासत में भेज दिया है।

पुलिस ने बताया, "अब तक 19 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। कुछ और लोगों को हिरासत में लिया गया है तथा आज और गिरफ्तारियां होने की उम्मीद है। फिलहाल मामले की जांच मनंतवाडी के पुलिस उपाधीक्षक कर रहे हैं और जल्द ही इसे एडीजीपी के नेतृत्व वाले विशेष जांच दल को सौंप दिया जाएगा।''

गांधी के कार्यालय में तोड़फोड़ के कुछ घंटों बाद वाम सरकार ने शुक्रवार रात एडीजीपी रैंक के एक अधिकारी से उच्च स्तरीय जांच कराने का आदेश दिया था, जबकि कलपेट्टा के पुलिस उपाधीक्षक को निलंबित कर दिया। इस बीच, विपक्षी दल कांग्रेस ने आरोप लगाया कि गांधी के कार्यालय में तोड़फोड़ और हिंसा सत्तारूढ़ मार्क्सवादी पार्टी और उसके शीर्ष नेतृत्व की जानकारी में की गई।

कांग्रेस नेता और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष वी.डी सतीशन शनिवार सुबह क्षतिग्रस्त कार्यालय पहुंचे और दावा किया कि मुख्यमंत्री पिनराई विजयन की जानकारी में यह सबकुछ किया गया। उन्होंने आरोप लगाया कि स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज का एक पूर्व निजी कर्मचारी यहां गांधी के कार्यालय पर हुए हमले में शामिल था।

कांग्रेस के आरोपों पर पलटवार करते हुए मुख्यमंत्री विजयन ने कड़े शब्दों में कहा कि यह भूमि अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता और लोकतांत्रिक तरीके से होने वाले विरोध प्रदर्शन का समर्थन करती है, लेकिन अगर हिंसा होती है, तो यह गलत है। 

Web Title: kerala 19 SFI workers arrested for attack on Rahul Gandhi office Congress accuses CM Pinarayi Vijayan

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे