‘आप’ के स्थापना दिवस पर केजरीवाल की पार्टी कार्यकर्ताओं से लोगों की हरसंभव मदद करने की अपील

By भाषा | Published: November 26, 2020 11:46 AM2020-11-26T11:46:35+5:302020-11-26T11:46:35+5:30

Kejriwal's appeal to party workers to help people in every possible way on AAP foundation day | ‘आप’ के स्थापना दिवस पर केजरीवाल की पार्टी कार्यकर्ताओं से लोगों की हरसंभव मदद करने की अपील

‘आप’ के स्थापना दिवस पर केजरीवाल की पार्टी कार्यकर्ताओं से लोगों की हरसंभव मदद करने की अपील

नयी दिल्ली, 26 नवंबर आम आदमी पार्टी (आप) के आठवें स्थापना दिवस के अवसर पर दिल्ली के मुख्यमंत्री और पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बृहस्पतिवार को कहा कि देश और मानवता बेहद कठिन दौर से गुजर रही हैं और पार्टी के कार्यकर्ताओं को लोगों की यथासंभव मदद करनी चाहिए।

केजरीवाल ने ट्वीट किया, “आज आम आदमी पार्टी के आठवें स्थापना दिवस पर आप सभी को बधाई। देश और मानवता इस वक्त बेहद कठिन दौर में है। मेरी हर कार्यकर्ता से अपील है कि, लोगों की खूब मदद करें। मास्क बाँटें, बीमार को अस्पताल पहुँचाएं, भूखे को रोटी दें। इस वक्त कोई राजनीति नहीं। सबको साथ लेकर लोगों की सेवा करें।”

आम आदमी पार्टी की स्थापना औपचारिक तौर पर 26 नवंबर 2012 को की गई थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kejriwal's appeal to party workers to help people in every possible way on AAP foundation day

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे