केजरीवाल ने लिखा बैजल को पत्र, दिल्ली में छठ पूजा कार्यक्रमों की अनुमति देने का आग्रह किया

By भाषा | Published: October 14, 2021 12:24 PM2021-10-14T12:24:16+5:302021-10-14T12:24:16+5:30

Kejriwal wrote a letter to Baijal, urging him to allow Chhath Puja programs in Delhi | केजरीवाल ने लिखा बैजल को पत्र, दिल्ली में छठ पूजा कार्यक्रमों की अनुमति देने का आग्रह किया

केजरीवाल ने लिखा बैजल को पत्र, दिल्ली में छठ पूजा कार्यक्रमों की अनुमति देने का आग्रह किया

नयी दिल्ली, 14 अक्टूबर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बृहस्पतिवार को उपराज्यपाल अनिल बैजल को पत्र लिखकर उनसे छठ पूजा समारोह की अनुमति देने का अनुरोध किया और कहा कि दिल्ली में कोविड-19 से उत्पन्न हालात नियंत्रण में है।

उन्होंने बैजल से छठ समारोह की अनुमति देने के लिए जल्द से जल्द दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) की बैठक बुलाने का अनुरोध किया।

डीडीएमए ने 30 सितंबर को अपने आदेश में कोविड-19 से उत्पन्न खतरे के मद्देनजर नदी के किनारे, जलाशयों और मंदिरों सहित सार्वजनिक स्थानों पर छठ कार्यक्रम आयोजित करने पर रोक लगा दी थी, जिसके कारण दिल्ली भाजपा ने विरोध प्रदर्शन किया था।

केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में पिछले तीन महीनों से कोविड की स्थिति नियंत्रण में है और उनका मानना ​​है कि कोविड नियमों के अनुसार छठ मनाने की अनुमति दी जानी चाहिए।

उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश, हरियाणा और राजस्थान तथा अन्य राज्यों ने उचित पाबंदियों के साथ छठ उत्सव मनाने की अनुमति दी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kejriwal wrote a letter to Baijal, urging him to allow Chhath Puja programs in Delhi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे