केजरीवाल को राहत, विजेंद्र गुप्ता द्वारा दायर की गई मानहानि की शिकायत पर सुनवाई टली

By भाषा | Published: June 24, 2019 04:35 PM2019-06-24T16:35:58+5:302019-06-24T16:35:58+5:30

Kejriwal gets relief, Vijendra Gupta files complaint against defamation complaint | केजरीवाल को राहत, विजेंद्र गुप्ता द्वारा दायर की गई मानहानि की शिकायत पर सुनवाई टली

मामले पर सुनवाई 26 जून तक के लिए स्थगित कर दी गयी क्योंकि संबंधित न्यायाधीश छुट्टी पर हैं।

Highlights गुप्ता ने केजरीवाल और सिसोदिया से मुआवजे के तौर पर एक करोड़ रुपये के अलावा कानूनी खर्चे की मांग की है।दोनों नेताओं के बयान पर आधारित खबरों और ट्वीट के प्रसार के कारण उनकी प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचा और इसके लिए उन्होंने कोई पछतावा या अफसोस प्रकट नहीं किया।

दिल्ली की एक अदालत ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के खिलाफ भाजपा नेता विजेंद्र गुप्ता द्वारा दायर की गई मानहानि की शिकायत पर सुनवाई सोमवार को टाल दी।

शिकायत में गुप्ता ने कहा है कि केजरीवाल और सिसोदिया ने उन पर आप प्रमुख की हत्या की कोशिश करवाने का आरोप लगाकर उनकी छवि ‘‘धूमिल’’ की। मामले पर सुनवाई 26 जून तक के लिए स्थगित कर दी गयी क्योंकि संबंधित न्यायाधीश छुट्टी पर हैं।


अपनी शिकायत में दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता गुप्ता ने केजरीवाल और सिसोदिया से मुआवजे के तौर पर एक करोड़ रुपये के अलावा कानूनी खर्चे की मांग की है। उन्होंने दावा किया कि आम आदमी पार्टी (आप) के दोनों नेताओं के बयान पर आधारित खबरों और ट्वीट के प्रसार के कारण उनकी प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचा और इसके लिए उन्होंने कोई पछतावा या अफसोस प्रकट नहीं किया।

गुप्ता ने शिकायत में दावा किया, ‘‘आरोपी व्यक्तियों ने शिकायतकर्ता की छवि, भाजपा और उसके नेताओं, समर्थकों और कार्यकर्ताओं की छवि खराब की व उनके और भाजपा के खिलाफ निराधार और सनसनीखेज बयान देकर उनकी प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाया।’’ 

Web Title: Kejriwal gets relief, Vijendra Gupta files complaint against defamation complaint

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे