कीर्ति आजाद और  केजरीवाल ने डीडीसीए पर विवादित बयान को लिया वापस, मानहानि मामले में अदालत ने केस का किया निपटारा

By भाषा | Published: February 15, 2019 02:58 PM2019-02-15T14:58:04+5:302019-02-15T14:58:04+5:30

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और क्रिकेटर से सांसद बने कीर्ति आजाद ने डीडीसीए (DDCA) के खिलाफ अपना बयान वापस लिया।

Kejriwal and Azad withdraw their statement against DDCA | कीर्ति आजाद और  केजरीवाल ने डीडीसीए पर विवादित बयान को लिया वापस, मानहानि मामले में अदालत ने केस का किया निपटारा

कीर्ति आजाद और  केजरीवाल ने डीडीसीए पर विवादित बयान को लिया वापस, मानहानि मामले में अदालत ने केस का किया निपटारा

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और क्रिकेटर से सांसद बने कीर्ति आजाद ने 15 फरवरी यानि शुक्रवार को दिल्ली उच्च न्यायालय को बताया कि वे क्रिकेट निकाय डीडीसीए (DDCA) के खिलाफ अपने बयान वापस ले रहे हैं । संस्था के साथ मानहानि के मामले को आपस में सुलझा रहे हैं।

क्या था पूरा मामला
केजरीवाल और भाजपा से निलंबित सांसद आजाद दोनों ने न्यायमूर्ति आर एस एंडलॉ को बताया कि वे क्रिकेट निकाय डीडीसीए (DDCA) के खिलाफ की गई अपने कथित मानहानिकारक बयान वापस ले रहे हैं। डीडीसीए ने इसके जवाब में अदालत से कहा कि वह उनके खिलाफ किये गये 5 करोड़ रुपये का मानहानि का दावा वापस ले रही है। 
न्यायमूर्ति एंडलॉ ने उनके बयान पर संज्ञान लेते हुये डीडीसीए(DDCA) के मानहानि के मुकदमे का निपटारा कर दिया।
आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक केजरीवाल के वकील अनुपम श्रीवास्तव ने अदालत में डीडीसीए(DDCA) के वकील प्रदीप छिंद्रा को एक पत्र सौंपा, जिसमें कहा गया है कि क्रिकेट की संस्था के कामकाज और वित्तीय व्यवस्था संबंधी बयान 
वापस ले लिए गए हैं।
अदालत में इसका कोई कारण नहीं बताया गया कि दोनों डीडीसीए (DDCA) के खिलाफ अपने बयान को वापस क्यों ले रहे हैं।

 

Web Title: Kejriwal and Azad withdraw their statement against DDCA

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे