उत्तराखंड: भारी बारिश के चलते रुद्रप्रयाग जिला प्रशासन ने रोकी केदारनाथ यात्रा, तीर्थयात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उठाया गया कदम

By रुस्तम राणा | Published: July 9, 2022 03:14 PM2022-07-09T15:14:11+5:302022-07-09T15:37:42+5:30

रुद्रप्रयाग जिला प्रशासन ने कहा कि किसी अप्रिय घटना की आशंका के बीच तीर्थयात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सोनप्रयाग से भारी बारिश को देखते हुए केदारनाथ यात्रा रोक दी गई है।

Kedarnath Yatra has been stopped in the wake of heavy rains | उत्तराखंड: भारी बारिश के चलते रुद्रप्रयाग जिला प्रशासन ने रोकी केदारनाथ यात्रा, तीर्थयात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उठाया गया कदम

उत्तराखंड: भारी बारिश के चलते रुद्रप्रयाग जिला प्रशासन ने रोकी केदारनाथ यात्रा, तीर्थयात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उठाया गया कदम

देहरादून: भारी बारिश के चलते रुद्रप्रयाग जिला प्रशासन ने केदारनाथ यात्रा को रोक दिया गया है। तीर्थयात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन ने यह फैसला किया है। रुद्रप्रयाग जिला प्रशासन ने कहा कि किसी अप्रिय घटना की आशंका के बीच तीर्थयात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सोनप्रयाग से भारी बारिश को देखते हुए केदारनाथ यात्रा रोक दी गई है।

वहीं बारिश के चलते केदारनाथ हाइवे पर भी सफर करना मुश्किल हो रहा है। मॉनसून शुरू होते ही प्रतिदिन यात्रियों की संख्या में भी कमी आ रही है।  इससे पहले तेज बरसात के कारण रास्तों में पत्थर गिर रहे हैं, ऐसे में हाईवे पर सफर करना खतरे से खाली नहीं है। बरसात से हुए भूस्खलन से केदारनाथ हाईवे पर गोपेश्वर-चोपता कुंड  केदारनाथ हाइवे पर वॉश आउट होने से  बाधित हो गया है।

 

आपको बता दें कि जम्मू-कश्मीर में अमरनाथ यात्रा के दौरान शुक्रवार को पवित्र गुफा के पास बादल फटने से बड़ा हादसा देखने को मिला। इस हादसे में अब तक 16 श्रद्धालुओं की मौत हो चुकी है। करीब 40 लोग लापता और 50 से अधिक घायल हुए हैं। 

 

Web Title: Kedarnath Yatra has been stopped in the wake of heavy rains

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे