लॉकडाउन में केदारनाथ मंदिर के खुले कपाट, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम से हुई 'रुद्राभिषेक' वाली पहली पूजा

By पल्लवी कुमारी | Published: April 29, 2020 10:25 AM2020-04-29T10:25:15+5:302020-04-29T10:25:15+5:30

कोरोना वायरस महामारी और देश में लगे लॉकडाउन को देखते हुए केदारनाथ मंदिर के कपाट खुलने की तिथि में भी बदलाव के संकेत मिल रहे थे लेकिन ऐसा नहीं हुआ। मंदिर के कपाट खोल दिए गए हैं लेकिन 'दर्शन' करने की अनुमति नहीं है।

Kedarnath temple Portals open first puja performed on behalf of PM Narendra Modi | लॉकडाउन में केदारनाथ मंदिर के खुले कपाट, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम से हुई 'रुद्राभिषेक' वाली पहली पूजा

नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)

Highlightsकोरोना वायरस संकट के चलते बदरीनाथ धाम के कपाट खोले जाने की तिथि 15 दिन आगे बढ़ाई गई है। केदारनाथ मंदिर के कपाट आज सुबह 6:10 बजे खोले गए।

गोपेश्वर: उत्तराखंड के गढ़वाल हिमालय में स्थित भगवान शिव के धाम केदारनाथ मंदिर के कपाट पूर्व निर्धारित तिथि 29 अप्रैल यानी आज को ही खोले दिए गए हैं। सुबह 6:10 मिनट पर केदारनाथ मंदिर के कपाट खोले गए हैं। केदारनाथ मंदिर के कपाट खुलने के बाद उसमे पहली पूजा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम की हुई है। केदारनाथ मंदिर के कपाट खुलने के बाद उसने सबसे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से रुद्राभिषेक पूजा संपन्न की गई। लॉकडाउन के कारण मंदिर में भक्तों को 'दर्शन' करने की अनुमति नहीं है। देश में तीन मई तक लॉकडाउन जारी है। 

बाबा केदारनाथ के शीतकालीन प्रवासस्थल उखीमठ में मंगलवार को मुख्य पुजारी रावल भीमाशंकर लिंग ने धर्माचार्यों से सलाह मशविरा कर पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 29 अप्रेल की सुबह 6:10 मिनट पर केदारनाथ मंदिर के कपाट खोले जाने की घोषणा की थी। 

कोरोना वायरस संकट के चलते बदरीनाथ धाम के कपाट खोले जाने की तिथि 15 दिन आगे बढ़ाए जाने के बाद केदारनाथ मंदिर खुलने की तिथि के भी आगे बढाए जाने की संभावना व्यक्त की जा रही थी। बदरीनाथ धाम के कपाट पहले 30 अप्रैल को खुलने थे लेकिन सोमवार को उसे खोलने के लिये 15 मई का नया मुहूर्त निकाला गय।

मंदिर समिति के मीडिया प्रभारी डा.हरीश गौड़ ने बताया था कि पहले कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए केदारनाथ मंदिर के कपाट खुलने की तिथि में भी बदलाव के संकेत मिल रहे थे लेकिन इसके संबंध में अंतिम निर्णय लेने के लिए केदारनाथ मंदिर के रावल को अधिकृत कर दिया गया था। 

Web Title: Kedarnath temple Portals open first puja performed on behalf of PM Narendra Modi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे