कांवड़ यात्रा पर आतंकी हमले को लेकर अलर्ट जारी, इन ट्रेनों पर रहेगी नजर

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Published: July 21, 2018 07:03 PM2018-07-21T19:03:27+5:302018-07-21T19:03:27+5:30

इस साल 28 जुलाई से शुरू हो रहे कांवड़ यात्रा को लेकर अधिकारी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अलर्ट हो गए हैं।

kawan yatra terriost atack alert trains | कांवड़ यात्रा पर आतंकी हमले को लेकर अलर्ट जारी, इन ट्रेनों पर रहेगी नजर

कांवड़ यात्रा पर आतंकी हमले को लेकर अलर्ट जारी, इन ट्रेनों पर रहेगी नजर

नई दिल्ली, 21 जुलाई: उत्तर पश्चिमी का सबसे बड़े आयोजनों में से एक कांवड़ यात्रा आतंकी का खतरा मंडरा रहा है। खबरों के मुताबिक खुफिया सूत्रों ने इस बात की जानकारी दी है। ऐसे में कांवड़ यात्रा को लेकर प्रशासन सर्तक हो गया है। बताया जा रहा है कि आतंकियों की नजर 15 अगस्त से पहले कांवड यात्रा पर रहेगी। आतंकियों के निशाने पर ट्रेनें भी है। 

इस साल 28 जुलाई से शुरू हो रहे कांवड़ यात्रा को लेकर अधिकारी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अलर्ट हो गए हैं। हिंदू धर्म में श्रावण मास का बेहद महत्व माना जाता है।इस महीने में शिव जी को प्रसन्न करने के लिए कावंड़ यात्रा की शुरुआत होती है। खबरों के मुताबिक इस बार कांवड़ यात्रा और लोकसभा चुनाव को लेकर आतंकी संगठन बेहद ही सक्रिय हैं। बताया जा रहा है कि पश्चिम उत्तर प्रदेश और एनसीआर क्षेत्र में किसी भी बड़ी घटना को अंजाम दे सकते हैं। 

स्टेशनों पर होगी कड़ी निगरानी

जब से कांवड़ यात्रा को लेकर आतंकी अलर्ट जारी हुआ है तब से रेलवे के अधिकारी चौकान्ना हो गए हैं। रेलवे स्टेशनों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं। सभी स्टेशनों पर एक्स्ट्रा सुरक्षाकर्मी तैनात किए जा रहे हैं, सीसीटीवी कैमरे लगवाए जा रहे हैं। रेलवे स्टेशनों पर पुलिस द्वारा समय-समय पर पेट्रोनिंग की जा रही है। 

इन ट्रेनों पर रहेगी नजर 

बता दें कि कुछ ट्रेनों पर आंतकी अपनी आंखे गड़ाए हुए हैं। इनमें से मसूरी एक्सप्रेस, देहरादून सहारनपुर पैसेंजर, लखनऊ सहारनपुर पैसेंजर, अलिगढ़ हरिद्वार पैसेंजर, दिल्ली-हिरद्वार पैसेंजर, ऋषिकेश-दिल्ली पैसेंजर, इलाहाबाद-देहरादून लिंक पैसेंजर जैसे ट्रेन शामिल है।  

तय किया गया है पुलिस के साथ ही भारी मात्रा में पैरा मिलिट्री फोर्स भी तैनात किया जाएगा। कहीं कोई खामी नहीं रहे, इसके लिए विशेष तौर से प्रशिक्षित जवान भी सादा कपड़ों में कावड़ियों में शामिल कराए जाएंगे। हेलीकाप्टर के साथ ही ड्रोन कैमरे से पूरी कांवड़ यात्रा की निगरानी की जाएगी। बता दें कि इस साल कांवड़ यात्रा 28 जुलाई से शुरू होगी।  

Web Title: kawan yatra terriost atack alert trains

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे