कठुआ-उन्नाव घटना के खिलाफ कांग्रेस देश के सभी जिलों में आज रात निकालेगी ‘कैंडल मार्च’

By भाषा | Published: April 13, 2018 04:20 PM2018-04-13T16:20:29+5:302018-04-13T16:37:31+5:30

कांग्रेस महासचिव अशोक गहलोत ने शुक्रवार को पार्टी महासचिवों और राज्यों के प्रभारियों से बात कर कहा कि देश के सभी जिलों में इस तरह के कैंडल मार्च का आयोजन किया जाए। 

Kathua-Unnao gangrape: Congress will 'Candle March' tonight in all the districts of india | कठुआ-उन्नाव घटना के खिलाफ कांग्रेस देश के सभी जिलों में आज रात निकालेगी ‘कैंडल मार्च’

कठुआ-उन्नाव घटना के खिलाफ कांग्रेस देश के सभी जिलों में आज रात निकालेगी ‘कैंडल मार्च’

नई दिल्ली, 13 अप्रैल। उत्तर प्रदेश के उन्नाव और जम्मू-कश्मीर के कठुआ में हुई बलात्कार की घटनाओं के विरोध में कांग्रेस आज रात देश के सभी जिलों में ‘‘कैंडल मार्च’’ निकालेगी। कांग्रेस सूत्रों ने बताया कि कांग्रेस महासचिव अशोक गहलोत ने शुक्रवार को पार्टी महासचिवों और राज्यों के प्रभारियों से बात की और उनसे कहा कि जिस तरह से कल रात दिल्ली में कांग्रेस ने इंडिया गेट पर कैंडल मार्च का आयोजन किया, उसी तरह से देश के सभी जिलों में इस तरह के कैंडल मार्च का आयोजन किया जाए। 

पार्टी पदाधिकारियों और नेताओं से कहा गया है कि कैंडल मार्च के आयोजन का समय रात्रि 9 से 12 बजे के बीच अपनी सुविधा के अनुसार तय कर सकते हैं, लेकिन हर जिले में इस विषय पर कैंडल मार्च निकाला जाना चाहिए। 





उल्लेखनीय है कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने उत्तर प्रदेश के उन्नाव और जम्मू-कश्मीर के कठुआ में हुई बलात्कार की घटनाओं के विरोध में गुरूवार आधी रात को इंडिया गेट पर कैंडल मार्च का नेतृत्व किया था। 

इस मौके पर राहुल की बहन प्रियंका और उनके पति रॉबर्ट वड्रा भी मौजूद थे। इस कैंडल मार्च में कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता, कार्यकर्ता और छात्र शामिल हुए । उन्होंने बलात्कार के इन दोनों मामलों में जिम्मेदार लोगों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की मांग की।

Web Title: Kathua-Unnao gangrape: Congress will 'Candle March' tonight in all the districts of india

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे