कश्मीर: सुरक्षाबलों से मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए, सीआरपीएफ का एक जवान घायल

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Published: June 19, 2018 07:49 PM2018-06-19T19:49:18+5:302018-06-19T21:01:16+5:30

सीआरपीएफ के घायल जवान को 92 बेस हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ अभी जारी है।

kashmir: two terrorist got killed in encounter with security forces, one crpf jawan got injured | कश्मीर: सुरक्षाबलों से मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए, सीआरपीएफ का एक जवान घायल

कश्मीर: सुरक्षाबलों से मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए, सीआरपीएफ का एक जवान घायल

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में मंगलवार (19 जून) शाम सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में दो आतंकी मारे गये हैं। मुठभेड़ में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) का एक जवान घायल हुआ है। घायल जवान को 92 बेस हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ अभी जारी है। ये मुठभेड़ में पुलवामा के त्राल में हो रही है। 

मंगलवार सुबह भी सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में चार आतंकवादी मार गये थे। कश्मीर के बांदीपोरा में हुई इस मुठभेड़ में सेना को कोई जवान घायल नहीं हुआ था। सोमवार (18 जून) से भारतीय सेना और अर्ध-सैनिक बलों ने आतंकवादियों के सफाये के लिए ऑपरेशन ऑलआउट शुरू किया है। भारत सरकार मुसलमानों के पवित्र महीने रमजान में एकतरफा सीजफायर की घोषणा की थी। हालाँकि आतंकवादियों ने रमजान के दौरान भी आतंकी वारदात जारी रखी।

आतंकवादियों ने रमजान के दौरान ही भारतीय सेना के जवान औरंगजेब की अपहरण के बाद हत्या कर दी। रमजान के दौरान ही राइजिंग कश्मीर के संपादक शुजात बुखारी की गोली मारकर हत्या कर दी। जम्मू-कश्मीर पुलिस के अनुसार शुजात बुखारी की हत्या भी आतंकवादियों ने की है। 


लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर के सब्सक्राइब करें।

Web Title: kashmir: two terrorist got killed in encounter with security forces, one crpf jawan got injured

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे