कश्मीर पुलिस का दावा, श्रीनगर में बस चार आतंकी बचे, किश्तवाड़ में 12 साल से गायब पूर्व आतंकी अरेस्ट

By सुरेश एस डुग्गर | Published: September 15, 2021 07:06 PM2021-09-15T19:06:16+5:302021-09-15T19:07:49+5:30

जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर जिले में चार आतंकवादी सक्रिय हैं और सुरक्षा बल उन्हें निष्क्रिय करने की कोशिश में जुटे हैं।

Kashmir Police ig kvijay kumar four terrorists left Srinagar terrorist arrested Kishtwar missing 12 years | कश्मीर पुलिस का दावा, श्रीनगर में बस चार आतंकी बचे, किश्तवाड़ में 12 साल से गायब पूर्व आतंकी अरेस्ट

अठोली पुलिस स्टेशन में हत्या की कोशिश करने का मामला दर्ज था।

Highlightsकश्मीर संभाग में अभी भी आतंकवादी सक्रिय हैं।गिरफ्तार करने के बाद आरोपी को कोर्ट के समक्ष पेश किया गया।भगोड़े पूर्व आतंकी नईम अहमद निवासी ततानी किश्तवाड़ को गिरफ्तार किया था।

जम्मूः कश्मीर पुलिस का दावा है कि राजधानी शहर श्रीनगर में बस चार आतंकी ही बाकी बचे हैं। श्रीनगर आतंकवाद मुक्त हो जाएगा। दूसरी ओर किश्तवाड़ पुलिस ने पूर्व आतंकी को पकड़ा है, जो 12 साल से छुपा हुआ था।

 

कश्मीर के आईजी के विजय कुमार ने कश्मीर में संपन्न हुई ताइक्वांडो प्रतियोगिता के दौरान पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि श्रीनगर जिला में इस समय चार आतंकवारी सक्रिय हैं। इन चारों की शिनाख्त का काम जारी है। जल्द ही या तो यह चारों मुठभेड़ के दौरान मारे गिराए जाएंगे या फिर पकड़े जाएंगे।

आईजी विजय कुमार ने कहा कि श्रीनगर जिला में अब सक्रिय आतंकवादियों की गिनती चार के करीब ही रह गई है। हालांकि कश्मीर संभाग में अभी भी आतंकवादी सक्रिय हैं। श्रीनगर जिला में सक्रिय चार आतंकवादियों की जल्द ही शिनाख्त करने के उपरांत सबसे पहले उन्हें आत्मसमर्पण करने के लिए कहा जाएगा।

अगर ऐसा नहीं हुआ तो फिर वे चारों मुठभेड़ों के दौरान मारे जाएंगे या फिर गिरफ्तार कर उन्हें गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे डाल दिया जाएगा। दूसरी ओर किश्तवाड़ पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। पिछले 12 सालों से गिरफ्तारी से बच रहे पूर्व आतंकवादी को आखिरकार गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार करने के बाद आरोपी को कोर्ट के समक्ष पेश किया गया।

जिसके बाद कोर्ट ने उसे पूछताछ के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आज से करीब 12 साल पहले पूर्व आतंकी नजीर अहमद निवासी बुद्धार बंजवाह के खिलाफ किश्तवाड़ थाने में हत्या की कोशिश करने का मामला दर्ज हुआ था। इससे पहले कि पुलिस उसे गिरफ्तार करती वह फरार हो गया था।

याद रहे किश्तवाड़ पुलिस ने इसी साल जुलाई में इसी तरह 13 साल से भगोड़े पूर्व आतंकी नईम अहमद निवासी ततानी किश्तवाड़ को गिरफ्तार किया था। उसके खिलाफ भी अठोली पुलिस स्टेशन में हत्या की कोशिश करने का मामला दर्ज था। मामला दर्ज होने के बाद से ही वह फरार हो गया। करीब 13 साल बाद किश्तवाड़ पुलिस ने उसे किश्तवाड़ के शालीमार इलाके से गिरफ्तार किया था।

Web Title: Kashmir Police ig kvijay kumar four terrorists left Srinagar terrorist arrested Kishtwar missing 12 years

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे