कश्मीर: इंडियन एयर फोर्स के विमान श्रीनगर से 320 पर्यटकों के साथ रवाना

By भाषा | Published: August 4, 2019 06:31 AM2019-08-04T06:31:43+5:302019-08-04T06:31:43+5:30

अधिकारियों ने बताया कि भारतीया वायु सेना के विमान ने दिन में श्रीनगर से दो फेरे लगाए। जब परामर्श जारी किया गया तब 11,301 पर्यटक मौजूद थे और अब शनिवार को उनमें से 1,652 रह गए हैं।

Kashmir: Indian Air Force aircraft leaves carrying 320 tourists from Srinagar | कश्मीर: इंडियन एयर फोर्स के विमान श्रीनगर से 320 पर्यटकों के साथ रवाना

तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है। (फाइल फोटो)

श्रीनगर, भारतीय वायु सेना के विमान शनिवार को 326 पर्यटकों के साथ श्रीनगर से रवाना हुए। यह कदम राज्य प्रशासन के उस परामर्श के बाद उठाया गया है जिसमें तीर्थयात्रियों और पर्यटकों से अपनी यात्रा बीच में रोकने और जल्द से जल्द कश्मीर घाटी छोड़ने के लिए कहा गया है।

अधिकारियों ने बताया कि भारतीया वायु सेना के विमान ने दिन में श्रीनगर से दो फेरे लगाए। जब परामर्श जारी किया गया तब 11,301 पर्यटक मौजूद थे और अब शनिवार को उनमें से 1,652 रह गए हैं।

पुलिस ने श्रीनगर में सभी होटलों से किसी भी नये अतिथि अब नहीं ठहराने और यह सुनिश्चित करने के लिए कहा है रविवार सुबह तक होटल खाली किए जाए।

बाद की तारीख की हवाई टिकट वाले पर्यटकों को किसी अन्य विमान से भेजने के लिए रविवार सुबह तक हवाईअड्डा पहुंचने के लिए कहा गया है। पर्यटक और अमरनाथ यात्रा के श्रद्धालु शनिवार से कश्मीर घाटी से जाने लगे। 

Web Title: Kashmir: Indian Air Force aircraft leaves carrying 320 tourists from Srinagar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे