कश्मीर में 3 और आतंकी ढेर, सेना ने 24 घंटे में 9 को मार गिराया, एक जवान शहीद, 10 जख्मी

By सुरेश एस डुग्गर | Published: December 31, 2021 08:43 AM2021-12-31T08:43:19+5:302021-12-31T11:10:39+5:30

पुलिस ने बताया कि मारे गए आतंकियों के शव व हथियार सुरक्षाबलों ने अपने कब्जे में ले लिए हैं। हालांकि अभी उनकी पहचान नहीं हो पाई है।

Kashmir army killed 9 terrorists in 24 hours one soldier martyred 10 injured | कश्मीर में 3 और आतंकी ढेर, सेना ने 24 घंटे में 9 को मार गिराया, एक जवान शहीद, 10 जख्मी

कश्मीर में 3 और आतंकी ढेर, सेना ने 24 घंटे में 9 को मार गिराया, एक जवान शहीद, 10 जख्मी

Highlightsसेना ने श्रीनगर के पंथा चौक में हुई एक और मुठभेड़ में 3 आतंकियों को मार गिराया24 घंटे में तीन मुठभेड़ों में जवानों ने 9 आतंकियों को ढेर किया

जम्मू। सुरक्षाबलों ने श्रीनगर के पंथा चौक में हुई एक और मुठभेड़ में 3 आतंकियों को मार गिराया। इस तरह से बीते 24 घंटे में तीन मुठभेड़ों में कश्मीर टाइगर्स फोर्स के स्वयंभू चीफ कमांडर अल्ताफ और दो पाकिस्तानी आतंकियों सहित कुल नौ आतंकी कश्मीर में मारे गए। आतंकियों से लोहा लेते एक जवान शहीद भी हुआ है। जबकि 10 सुरक्षाकर्मी घायल हो गए हैं। तीन में से दो मुठभेड़ बीती रात कुलगाम और अनंतनाग में हुई थी, जबकि तीसरी मुठभेड़ गुरुवार रात श्रीनगर के पंथाचौक में हुई।

पुलिस ने बताया कि स्वचालित हथियारों से लैस तीन आतंकी गुरुवार देर रात अपने किसी संपर्क सूत्र से मिलने के लिए श्रीनगर के पंथाचौक में आए। सूचना मिलते ही पुलिस के विशेष अभियान दल के जवानों ने केरि पु ब और आरआर के जवानों के साथ मिलकर घेराबंदी शुरू कर दी। आधी रात के बाद घेराबंदी करते हुए जवानों ने जैसे ही आतंकी ठिकाना बने मकान में दाखिल होने का प्रयास किया, अंदर छिपे आतंकियों ने उन पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाते हुए ग्रेनेड भी फेंके। इसमें एसओजी के तीन जवान और सीआरपीएफ का एक जवान जख्मी हो गया। अन्य जवानों ने आतंकियों को सरेंडर का भी मौका दिया। हमले के दौरान ही वहां फंसे कुछ नागरिकों को भी सुरक्षित बाहर निकाला। देर रात करीब 12:40 बजे सेना ने तीन आतंकियों को मौत के घाट उतार दिया।

पुलिस ने बताया कि मारे गए आतंकियों के शव व हथियार सुरक्षाबलों ने अपने कब्जे में ले लिए हैं। हालांकि अभी उनकी पहचान नहीं हो पाई है। वहीं, आसपास के इलाके में आतंकियों के छिपे होने की आशंका के चलते तलाशी अभियान जारी है।

इस बीच मारे गए 6 अन्य आतंकियों में अल्ताफ नाम के कमांडर की मौत पर कश्मीर के आइजीपी विजय कुमार ने कहा की 'हमने अपने बलिदानी साथियों का बदला ले लिया है। हमने जो संकल्प लिया था, उसे आज पूरा किया है। इसी माह 13 दिसंबर को अल्ताफ ने ही सुहेल राथर के साथ मिलकर श्रीनगर के जेवन में पुलिस बस पर हमला किया था। इस हमले में तीन पुलिसकर्मी शहीद हुए थे।

Web Title: Kashmir army killed 9 terrorists in 24 hours one soldier martyred 10 injured

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे