कश्मीर में और तीन आतंकी ढेर: 3 दिनों में 9 और 23 दिनों में 15 आतंकी हलाक

By सुरेश डुग्गर | Published: January 24, 2019 05:01 AM2019-01-24T05:01:17+5:302019-01-24T05:01:17+5:30

21 जनवरी को मध्य कश्मीर के बडगाम जिले के चरार-ए-शरीफ के हापतनार इलाके में अल-बदर के तीन और 22 जनवरी को शोपियां में हिजबुल के तीन आतंकी मारे गए।

Kashmir another three militant killed | कश्मीर में और तीन आतंकी ढेर: 3 दिनों में 9 और 23 दिनों में 15 आतंकी हलाक

सांकेतिक तस्वीर

बारामुल्ला में मुठभेड़ में तीन आतंकियों के मारे जाने की खबर है। मारे गए तीनों आतंकी लश्कर ए तोएबा के हैं। इनमें से दो विदेशी बताए जा रहे हैं। इस बीच, मुठभेड़ में दो-तीन आतंकी फंस गए हैं। सर्च ऑपरेशन जारी है। कश्मीर में पिछले 3 दिनों में सुरक्षाबलों ने 9 आतंकी मारे हैं जबकि साल के पहले 23 दिनों में 15 का सफाया किया जा चुका है।

बारामुल्ला के बिन्नर गांव में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ में तीन आतंकी ढेर कर दिए गए हैं। सूत्रों की माने तो तीनों आतंकी बीते चार घंटों से छिपकर सुरक्षाबलों को निशाना बना रहे थे। बुधवार सुबह से ही इन आतंकियों  के छिपे होने की सूचना के बाद से सुरक्षाबलों का सर्च ऑपरेशन जारी था।  सूत्रों की माने तो मारे गए आतंकियों में लश्कर का कमांडर सुहैब अखून शामिल है। इस ऑपरेशन में सेना की 46 आरआर, सीआरपीएफ की 53 बटालियन और जम्मू-कश्मीर पुलिस के एसओजी के जवान शामिल थे।  

एक पुलिस अधिकारी के अनुसार इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने बारामूला जिले के बिन्नेर इलाके की घेराबंदी की और तलाशी अभियान शुरू किया। उन्होंने बताया कि तलाशी अभियान के दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोली चलायी और इसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गयी।

गौरतलब है कि सुरक्षाबलों ने मंगलवार को दक्षिण कश्मीर के शिरमाल (शोपियां) में बर्फबारी के बीच मुठभेड़ में आइपीएस अधिकारी के आतंकी भाई सहित तीन दहशतगर्दाे को मार गिराया। फिलहाल, सुरक्षाबलों ने मारे गए आतंकियों के अन्य साथियों की धरपकड़ के लिए अपना अभियान जारी रखा हुआ है। कश्मीर में पिछले 3 दिन में तीन मुठभेड़ों में 9 आतंकी मारे गए हैं। गत सोमवार को बड़गाम के चरार-ए-शरीफ इलाके में भी हिजबुल के तीन आतंकी मारे गए थे।

जबकि घाटी में सुरक्षाबलों ने इस साल अब तक यानी 23 दिनों में अल-बदर के टॉप कमांडर जीनत उल इस्लाम समेत 15 आतंकियों को मार गिराया है। दक्षिणी कश्मीर में आठ, मध्य कश्मीर में तीन और उत्तरी कश्मीर में 4 आतंकी ढेर किए गए हैं। तीन जनवरी को पुलवामा में हिजबुल के तीन आतंकी मारे गए। 13 जनवरी को पुलवामा में अल बदर के टॉप कमांडर जीनत उल इस्लाम समेत दो आतंकी ढेर किए गए। 21 जनवरी को मध्य कश्मीर के बडगाम जिले के चरार-ए-शरीफ के हापतनार इलाके में अल-बदर के तीन और 22 जनवरी को शोपियां में हिजबुल के तीन आतंकी मारे गए। मारे गए आतंकियों में अल-बदर के पांच और हिजबुल के छह आतंकी हैं।

Web Title: Kashmir another three militant killed

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे