काशी विश्वनाथ मंदिर को हाई-फाई करने जा रही है BJP, 413 करोड़ करेगी खर्च

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: June 20, 2018 03:52 PM2018-06-20T15:52:47+5:302018-06-20T16:07:56+5:30

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर को अंर्राष्ट्रीय स्तर का रूप देने की तैयारी कर रही है।

kashi vishwanath temple government will buy land of 166 people in varanasi up | काशी विश्वनाथ मंदिर को हाई-फाई करने जा रही है BJP, 413 करोड़ करेगी खर्च

काशी विश्वनाथ मंदिर को हाई-फाई करने जा रही है BJP, 413 करोड़ करेगी खर्च

वाराणसी, 20 जून: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर को अंर्राष्ट्रीय स्तर का रूप देने की तैयारी कर रही है। खबर के अनुसार इसके लिए सरकार मंदिर के श्री काशी विश्वनाथ विशिष्ट क्षेत्र विकास परिषद का गठन भी करने की तैयारी कर रही है।

कहा जा रहा है  मंदिर को अंर्राष्ट्रीय स्तर का रूप देने के लिए इसके आसपास रहने वाले 166 लोगों की जमीनें व मकान सरकार अधिग्रहीत करेगी। इसके लिए सरकार ने 413 करोड़ रुपये खर्च करने का फैसला किया है। सरकार ने मंदिर को ये रूप देने के लिए मंगलवार को कैबिनेट की मीटिंग में इस पर मुहर लगा दी है।

मंगलवार को हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक में श्रीकाशी विश्वनाथ विशिष्ट क्षेत्र विकास प्राधिकारण का गठन किया गया, इसके लिए कैबिनेट ने अध्यादेश के प्रारूप को मंजूरी दे दी गए है ताकि मंदिर का काम जल्द से जल्द शुरु किया जा सके।

इतना ही नहीं राज्य के स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने बताया कि वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर का देश-विदेश में काफी महत्व है। ये मंदिर शिव जी के बारह ज्योतिर्लिंगों में से एक है। यह मंदिर पिछले कई हजारों वर्षों से वाराणसी में स्थित है। काशी विश्वनाथ मंदिर का हिंदू धर्म में एक विशेष स्थान है। काशी विश्वनाथ मंदिर में आने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है। जिस कारण से इसके विस्तारीकरण और सौंदर्यीकरण का काम चल रहा है जो कि बहुत ही जरुरी है।

उन्होंने कहा कि अब काशी के मंदिर को इस जीणोध्वार के जरिए विश्व स्तरीय सुविधाएं उपलब्ध कराया जाना है। इसको ध्यान में रखते हुए काशी विश्वनाथ मंदिर क्षेत्र के सुंदरीकरण और धरोहरों के संरक्षण की योजना प्रस्तावित है। इसके लिए 166 लोगों की जमीनें व भवन लिए जाने हैं। इस पर 413.1096 करोड़ रुपये खर्च होंगे। इस साल 150 करोड़ रुपये दिए जाएंगे। इस योजना के जरिए यूपी सरकार काशी को अंर्राष्ट्रीय स्तर का रूप देने की तैयारी में हैं।

Web Title: kashi vishwanath temple government will buy land of 166 people in varanasi up

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे