करतारपुर कोरिडोर: पंजाब के मुख्यमंत्री ने सेवा शुल्क पर प्रधानमंत्री से हस्तक्षेप की मांग की

By भाषा | Published: September 13, 2019 01:20 AM2019-09-13T01:20:31+5:302019-09-13T01:20:31+5:30

प्रधानमंत्री को पत्र लिख कर मुख्यमंत्री ने सुझाव दिया है कि इस मामले के जल्द हल के लिए विदेश मंत्रालय द्विपक्षीय बैठकों में यह मुद्दा उठाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि पाकिस्तान की तरफ से सेवा शुल्क लगाने के लिए दिये जा रहे ज़ोर से गुरुद्वारा करतारपुर साहिब में दर्शन करने जाने वाले श्रद्धालुओं पर बड़ा आर्थिक बोझ पड़ेगा जबकि बड़ी तादाद में श्रद्धालु इस बोझ को उठाने की क्षमता नहीं रखते।

Kartarpur Corridor: Punjab Chief Minister Seeks Intervention From Prime Minister on Service Charges | करतारपुर कोरिडोर: पंजाब के मुख्यमंत्री ने सेवा शुल्क पर प्रधानमंत्री से हस्तक्षेप की मांग की

करतारपुर कोरिडोर: पंजाब के मुख्यमंत्री ने सेवा शुल्क पर प्रधानमंत्री से हस्तक्षेप की मांग की

पाकिस्तान की तरफ से करतारपुर गलियारे से होकर जाने वाले श्रद्धालुओं पर सेवा शुल्क लगाने के प्रस्ताव के मामले में पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने गुरूवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इस मामले में हस्तक्षेप करने की मांग करते हुए कहा कि वह पाकिस्तान पर शुल्क न लगाने के लिए दबाव डालें।

प्रधानमंत्री को पत्र लिख कर मुख्यमंत्री ने सुझाव दिया है कि इस मामले के जल्द हल के लिए विदेश मंत्रालय द्विपक्षीय बैठकों में यह मुद्दा उठाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि पाकिस्तान की तरफ से सेवा शुल्क लगाने के लिए दिये जा रहे ज़ोर से गुरुद्वारा करतारपुर साहिब में दर्शन करने जाने वाले श्रद्धालुओं पर बड़ा आर्थिक बोझ पड़ेगा जबकि बड़ी तादाद में श्रद्धालु इस बोझ को उठाने की क्षमता नहीं रखते।

उन्होंने कहा कि पहले भी वह कई मौकों पर सरकार के पास यह मांग रख चुके हैं कि पाकिस्तान सरकार से यह आग्रह किया जाए कि करतारपुर साहिब के दर्शन के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए वीज़ा या कोई शुल्क या कोई अन्य अधिभार लगाने की शर्त न रखी जाये।

उन्होंने जोर देकर कहा कि इससे पाकिस्तान स्थित पवित्र स्थान गुरूद्वारा करतारपुर साहिब के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की तरफ से लम्बे समय से ‘खुले दर्शन दीदार’ की मांग पूरी होगी। कैप्टन ने करतारपुर गलियारे की ऐतिहासिक महत्ता बताते हुए कहा कि यह गुरु नानक देव जी के 550 वें प्रकाश पर्व के अवसर पर खुलने जा रहा है, जो इस साल नवंबर महीने में श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया जाएगा ।

भारत और पाकिस्तान करतारपुर गलियारे के माध्यम से पाक स्थित गुरुद्वारा दरबार साहिब में श्रद्धालुओं की वीजा-मुक्त यात्रा के लिए सहमत हुए थे ।

Web Title: Kartarpur Corridor: Punjab Chief Minister Seeks Intervention From Prime Minister on Service Charges

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे