कर्नाटक में रेलवे लाइन पार करते वक्त फिसली छात्रा, ट्रेन से टकराने से हुई मौत

By मेघना सचदेवा | Published: August 1, 2022 05:02 PM2022-08-01T17:02:01+5:302022-08-01T17:02:01+5:30

कर्नाटक के हासन जिला में एक लड़की रेल की पटरी पर फिसल कर सामने से आ रही ट्रेन के आगे गिर गई। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद से जिले के लोगों में रोष है। लोगों ने रेलवे विभाग की लापरवाही का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन भी किया है।

Karnatka student slipped on the track, hit by a moving train | कर्नाटक में रेलवे लाइन पार करते वक्त फिसली छात्रा, ट्रेन से टकराने से हुई मौत

कर्नाटक में रेलवे लाइन पार करते वक्त फिसली छात्रा, ट्रेन से टकराने से हुई मौत

Highlightsरेलवे लाइन क्रॉस कर छात्रा दूसरी तरफ जाने की कोशिश कर रही थी लेकिन वो हादसे का शिकार हो गई। छात्रों का आरोप है कि ये हादसा रेलवे प्रशासन की लापरवाही की वजह से हुआ है। अधिकारियों की मानें तो लोगों को कई बार रेलवे लाइनों को क्रॉस करने के लिए मना किया गया है।

कर्नाटक: कनार्टक में 22 साल की छात्रा दर्दनाक हादसे का शिकार हो गई। जानकारी के मुताबिक कर्नाटक के हासन जिला में एक छात्रा की ट्रेन के आगे आने से मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि छात्रा रेलवे लाइन क्रास कर रही थी। उसी वक्त उसका पैर फिसल गया और वो सामने से आ रही ट्रेन के आगे गिर गई। ट्रेन उसके उपर से गुजर गई जिसकी वजह से छात्रा की मौत हो गई। हादसे से पहले छात्रा के पिता उसे ऑटो से वहां छोड़ कर गए थे। रेलवे लाइन क्रॉस कर छात्रा दूसरी तरफ जाने की कोशिश कर रही थी लेकिन वो हादसे का शिकार हो गई। इसके बाद से ही हासन मैसूर हाइवे पर भीड़ ने प्रदर्शन शुरू कर दिया। छात्रों का आरोप है कि ये हादसा रेलवे प्रशासन की लापरवाही की वजह से हुआ है। अगर वहां दूसरी साइड जाने के लिए पुल होता तो ये हादसा नहीं होता। छात्रों ने हंगामा करते हुइ हाइवे को जाम भी कर दिया और टायर भी जलाए। 

रोज रेलवे लाइन पार करते हैं लोग

छात्रों की मानें तो वहां से उन्हे रोज रेलवे लाइन को पार कर ही कॉलेज जाना पड़ता है। यहां तक कि किसी को बाजार भी जाना होता है तो उन्हें भी रेलवे लाइन क्रॉस करके ही जाना पड़ता है। लोगों को बिना पुल के काफी दिक्कत होती है। रेलवे लाइन को पार करना कितना बड़ा खतरा है ये भी सामने आ गया। बता दें कि हादसा हासन जिले के अंकपुर गांव के पास हुआ है। 

चेतावनी बोर्ड लगाने के बाद भी नहीं मानते लोग

अधिकारियों की मानें तो लोगों को कई बार रेलवे लाइनों को क्रॉस करने के लिए मना किया गया है। वहां पर चेतावनी के लिए बोर्ड भी लगाए गए हैं लेकिन लोग नहीं मानते। लोगों को ये रास्ता कॉलेज और बाजार जाने के लिए छोटा लगता है इसलिए वो जान जोखिम में डाल कर भी चले जाते हैं। 

Web Title: Karnatka student slipped on the track, hit by a moving train

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे