कर्नाटक मंत्रिमंडल विस्तार को राहुल गांधी की मंजूरी, शनिवार को शपथ लेंगे नए मंत्री

By भाषा | Published: December 22, 2018 05:43 AM2018-12-22T05:43:28+5:302018-12-22T05:43:28+5:30

पार्टी सूत्रों ने बताया कि दिल्ली में हुई एक बैठक में राज्य नेताओं के साथ चर्चा के बाद जिन छह नेताओं के नाम पर सहमति बनी है उनमें एमटीबी नागराज, रहीम खान, ई तुकाराम और पी टी परमेश्वर नाइक शामिल हैं।

Karnataka: Swearing-in of the expanded Cabinet after rahul gandhi approval  | कर्नाटक मंत्रिमंडल विस्तार को राहुल गांधी की मंजूरी, शनिवार को शपथ लेंगे नए मंत्री

कर्नाटक मंत्रिमंडल विस्तार को राहुल गांधी की मंजूरी, शनिवार को शपथ लेंगे नए मंत्री

नई दिल्ली, 21 दिसंबरः कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कर्नाटक में जद(एस) के नेतृत्व वाली गठबंधन सरकार में छह नए चेहरे शामिल करने और दो मंत्रियों को हटाने के फैसले को शुक्रवार को मंजूरी दे दी। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दिनेश गुंडू राव ने कहा कि नए मंत्री शनिवार को शपथ ग्रहण करेंगे। 

पार्टी सूत्रों ने बताया कि दिल्ली में हुई एक बैठक में राज्य नेताओं के साथ चर्चा के बाद जिन छह नेताओं के नाम पर सहमति बनी है उनमें एमटीबी नागराज, रहीम खान, ई तुकाराम और पी टी परमेश्वर नाइक शामिल हैं।

कांग्रेस विधायक दल के नेता सिद्दरमैया, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दिनेश गुंडु राव, उप मुख्यमंत्री जी परमेश्वर और कांग्रेस के कर्नाटक के प्रभारी महासचिव के. सी. वेणुगोपाल बैठक में मौजूद थे।


सूत्रों ने बताया कि छह नए चेहरों को शामिल करने के अलावा कांग्रेस प्रमुख ने दो मंत्रियों को हटाने पर भी सहमति दे दी। इनमें नगर निगम प्रशासन मंत्री रमेश जारकीहोली और वन मंत्री आर शंकर शामिल हैं। 

Web Title: Karnataka: Swearing-in of the expanded Cabinet after rahul gandhi approval 

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे