कर्नाटकः सिद्धारमैया मंत्रिमंडल का हुआ विस्तार, 24 विधायकों ने ली मंत्री पद की शपथ, शाम को होगा विभागों का बंटवारा

By अनिल शर्मा | Published: May 27, 2023 12:40 PM2023-05-27T12:40:11+5:302023-05-27T12:58:51+5:30

शपथ ग्रहण से पहले मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हमने क्षेत्रीय, जातीय और सामाजिक न्याय की दृष्टि से निर्णय लिया है (मंत्रीपरिषद पर)। हमने हाई कमांड के साथ इस पर गहन चर्चा करने के बाद ही मंत्रीपरिषद तय किया है।

Karnataka Siddaramaiah's cabinet expanded 24 MLAs took oath as ministers portfolios will be divided in the evening | कर्नाटकः सिद्धारमैया मंत्रिमंडल का हुआ विस्तार, 24 विधायकों ने ली मंत्री पद की शपथ, शाम को होगा विभागों का बंटवारा

कर्नाटकः सिद्धारमैया मंत्रिमंडल का हुआ विस्तार, 24 विधायकों ने ली मंत्री पद की शपथ, शाम को होगा विभागों का बंटवारा

Highlightsकर्नाटक में 24 विधायकों ने मंत्री के रूप में शनिवार शपथ लिया।सिद्धारमैया और उपमुख्यमंत्री डी के शिवकुमार सहित 10 मंत्रियों को 20 मई को शपथ दिलाई गई थी। गली कैबिनेट बैठक जून में होने की संभावना है।

बेंगलुरुः कर्नाटक में सरकार गठन के एक हफ्ते बाद शनिवार 24 कांग्रेस विधायकों ने मंत्री के रूप में शपथ ली। राज्यपाल थावरचंद गहलोत ने इन मंत्रियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस दौरान मंच पर मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार समेत कांग्रेस के कई बड़े नेता मौजदू रहे। नए मंत्रियों के शपथ ग्रहण समारोह में हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू और उनके झारखंड के समकक्ष हेमंत सोरेन शामिल हुए। नए मंत्रियों के शपथ के बाद कर्नाटक सरकार में 34 मंत्री हो गए हैं।

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और उपमुख्यमंत्री डी के शिवकुमार सहित 10 मंत्रियों को 20 मई को शपथ दिलाई गई थी। कर्नाटक के नए निर्वाचित विधायक के. वेंकटेश, डॉ. एच. सी. महादेवप्पा, ईश्वर खंड्रे, के. एन. राजन्ना, नए निर्वाचित विधायक दिनेश गुंडू राव, शरणबसप्पा दर्शनापुर, शिवानंद पाटिल, टी. आर. बालप्पा, एस. एस. मल्लिकार्जुन, टी. एस. संगप्पा, डॉ. एस.आर. पाटिल, मंकल वैद्य, एच. के. पाटिल, कृष्णा बायरे गौड़ा, एन. चेलूनारस्वामी ने मंत्री पद की शपथ ली। सूत्रों के मुताबिक मंत्रियों के विभागों की घोषणा शनिवार शाम तक की जा सकती है।

शपथ ग्रहण से पहले मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हमने क्षेत्रीय, जातीय और सामाजिक न्याय की दृष्टि से निर्णय लिया है (मंत्रीपरिषद पर)। हमने हाई कमांड के साथ इस पर गहन चर्चा करने के बाद ही मंत्रीपरिषद तय किया है। हम अगली कैबिनेट बैठक पर अपने किए वादों पर फैसला लेंगे। अगली कैबिनेट बैठक जून में होने की संभावना है।

Web Title: Karnataka Siddaramaiah's cabinet expanded 24 MLAs took oath as ministers portfolios will be divided in the evening

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे