Coronavirus: कर्नाटक में बनाया गया खास चैंबर, दावा- किसी सामान की सतह पर मौजूद सूक्ष्मजीवों का करेगा विनाश

By प्रिया कुमारी | Published: April 16, 2020 02:32 PM2020-04-16T14:32:56+5:302020-04-16T14:32:56+5:30

नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी कर्नाटक के रिसर्चर ने सब्जियां, पैक्ड खाद्य पदार्थ, मुद्रा नोट और अन्य दिन के सामानों पर रहने वालों विषाणु से बचाने के लिए एक चैंबर बनाया है। डो कोविड-19 सहित कई बैक्टीरिया से हमे बचाएगा।

Karnataka Researchers Develop disinfection chamber ZERO-COV | Coronavirus: कर्नाटक में बनाया गया खास चैंबर, दावा- किसी सामान की सतह पर मौजूद सूक्ष्मजीवों का करेगा विनाश

कर्नाटक के रिसर्चरों ने बनाया कोरोना से मुकाबले के लिए खास चैंबर (फोटो-ट्विटर)

Highlightsकर्नाटक के रिसर्चरों ने पुराने फ्रिज से बनाया एक खास चैंबरइस खास चैंबर में सब्जी, करेंसी नोट, किताब आदि रख कर वायरस की कर सकते हैं छुट्टी

नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, कर्नाटक के शोधकर्ताओं ने पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्यूपमेंट (पीपीई) किट, सर्जिकल मास्क, सब्जियां, पैक्ड खाद्य पदार्थ, मुद्रा नोट और अन्य सामानों को विषाणु रहित करने के लिए एक खास चैंबर विकसित करने का दावा किया है। चैम्बर को COVID-19 सहित कई बैक्टीरिया से बचाने के लिए बनाया गया है। इस पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्यूपमेंट (पीपीई) का नाम "ZERO-COV" रखा गया है। 

राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान कर्नाटक डॉ. अरुण एम इसलर, रसायन विज्ञान विभाग के प्रमुख ने कहा कि इस एक पुराने फ्रिज से बनाया गया है, वस्तुओं की सतह में मौजूद 99.9% सूक्ष्मजीवों को नष्ट कर सकता है। हम चैंबर के अंदर सब्जियां, करंसी नोट, किताबें या लिफाफे जैसी चीजें रख सकते हैं। 15 मिनट तक चैंबर का स्विच ऑन करने से 99.9% वस्तुओं की सतह पर मौजूद  विषाणु को कुछ देर बाद खत्म किया जा सकता है। 

डॉ. अरुण एम इसलर और शोध विद्वान डॉ. सैयद इब्राहिम ने इस पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्यूपमेंट (पीपीई) ZERO-COV को बनाया है। उन्होंने कहा कि भले ही कोरोना वायरस किसी खाने के सामान से नहीं फैलता हो लेकिन कई दिनों तक किसी भी सामान में ये रह सकता है।

Web Title: Karnataka Researchers Develop disinfection chamber ZERO-COV

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे