कर्नाटक में सियासी तूफानः येदियुरप्पा ने कहा- सरकार के खिलाफ वोट करने वाले बागी विधायकों को अयोग्य नहीं ठहरा सकते हैं अध्यक्ष 

By रामदीप मिश्रा | Published: July 14, 2019 04:20 PM2019-07-14T16:20:30+5:302019-07-14T16:20:30+5:30

बीएस येदियुरप्पा से पूछा गया कि कांग्रेस के संकटमोचक डीके शिवकुमार कहते हैं कि अगर बागी विधायक सरकार के खिलाफ वोट देते हैं तो उन्हें अयोग्य घोषित कर दिया जाएगा।

Karnataka political crisis: Speaker does n0t have right to disqualify anybody says BS Yeddyurappa | कर्नाटक में सियासी तूफानः येदियुरप्पा ने कहा- सरकार के खिलाफ वोट करने वाले बागी विधायकों को अयोग्य नहीं ठहरा सकते हैं अध्यक्ष 

File Photo

कर्नाटक में सियासी तूफान मचा हुआ है। कांग्रेस और जेडीएस को सरकार बचाने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगाना पड़ रहा है, लेकिन हालात सुधरते दिखाई नहीं दे रहे हैं। कर्नाटक में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को अध्यक्ष बीएस येदियुरप्पा सूबे के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी से इस्तीफा मांग चुके हैं। 

वहीं, बीएस येदियुरप्पा से पूछा गया कि कांग्रेस के संकटमोचक डीके शिवकुमार कहते हैं कि अगर बागी विधायक सरकार के खिलाफ वोट देते हैं तो उन्हें अयोग्य घोषित कर दिया जाएगा। इस पर येदियुरप्पा का कहना है कि विधानसभा अध्यक्ष को सर्वोच्च न्यायालय के फैसले के कारण किसी को भी अयोग्य ठहराने का अधिकार नहीं है। 

इसके अलावा बीएस येदुरप्पा रविवार को कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी से इस्तीफे की मांग कर चुके हैं। उनका दावा है कि जेडीएस-कांग्रेस के 15 से ज्यादा विधायक और दो निर्दलीय मंत्रियों ने इस्तीफा दिया है, जोकि भाजपा को समर्थन करेंगे। हालांकि कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार का कहना है कि उन्हें सभी विधायकों पर पूरा भरोसा है। वे कांग्रेस पार्टी से चुने गए हैं और वे लंबे समय से हैं।



इस बीच भाजपा ने स्पष्ट कर दिया है कि वह कुमारस्वामी से सोमवार को विधानसभा में शक्ति परीक्षण कराने की मांग करेगी। राज्य में जारी संकट के बीच कर्नाटक के सत्तारूढ़ कांग्रेस-जद(एस) गठबंधन के पांच और बागी विधायकों ने उनके इस्तीफे स्वीकार करने से विधानसभा अध्यक्ष रमेश कुमार के इनकार के खिलाफ शनिवार को उच्चतम न्यायालय का रुख किया। ये पांच विधायक आनंद सिंह, के सुधाकर, एन नागराज, मुनिरत्न और रोशन बेग हैं।
 

Web Title: Karnataka political crisis: Speaker does n0t have right to disqualify anybody says BS Yeddyurappa

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे