कर्नाटक फ्लोर टेस्ट: विधानसभा कल सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित, येदियुरप्पा ने कहा- पूरी रात सदन में ही सोएंगे
LIVE
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: July 18, 2019 20:00 IST2019-07-18T07:42:43+5:302019-07-18T20:00:27+5:30

कर्नाटक फ्लोर टेस्ट: विधानसभा कल सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित, येदियुरप्पा ने कहा- पूरी रात सदन में ही सोएंगे
कर्नाटक के मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी को कांग्रेस-जद(एस) गठगबंधन सरकार के महज 14 महीने पूरे होने के बाद ही गुरुवार को विधानसभा में विश्वास प्रस्ताव रखना पड़ा। सत्तारूढ़ गठबंधन के विधायकों के एक वर्ग के बागी होने के बाद राज्य में सियासी संकट पैदा हो गया है। सत्तारूढ़ गठबंधन में संख्याबल कम होने पर कुमारस्वामी एक पंक्ति का प्रस्ताव लाये और उन्होंने कहा कि सदन ने उनके नेतृत्व वाले मंत्रिमंडल में विश्वास जताया। जैसे ही प्रस्ताव लाया गया विपक्षी भाजपा नेता बी एस येद्दियुरप्पा खड़े हो गए और उन्होंने कहा कि विश्वास मत की प्रक्रिया एक ही दिन में पूरी होनी चाहिए।
भाजपा इस बात को लेकर आशंकित है कि सत्तारूढ़ गठबंधन मतदान होने से पहले संख्याबल को मजबूत करने के अंतिम प्रयास में जितना संभव हो सके उतना समय बिताने के लिए बहस को लंबा खींचने की कोशिश करेगा। कुमारस्वामी ने जोर दिया कि कांग्रेस-जद(एस) गठबंधन के बारे में संशय पैदा किया गया है और इसे देश के सामने लाया जाना चाहिए। उन्होंने कहा, 'हमें सच बताना होगा।' शक्ति परीक्षण से एक दिन पहले उच्चतम न्यायालय ने आदेश दिया कि कांग्रेस-जद(एस) के असंतुष्ट 15 विधायकों को राज्य विधानसभा के मौजूदा सत्र की कार्यवाही में भाग लेने के लिए बाध्य ना किया जाए।
LIVE
18 Jul, 19 : 06:35 PM
बेंगलुरु: कर्नाटक विधानसभा की कार्यवाही शुक्रवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है। यानी कि अब आज विश्वास मत पर वोटिंग नहीं हो पाएगी। इस वजह से नाराज भाजपा विधायकों ने राज्य विधानसभा में रात भर धरने पर बैठने का फैसला किया है।
18 Jul, 19 : 05:56 PM
कर्नाटक विधानसभा में कांग्रेस के विधायक एचके पाटिल ने कहा कि राज्यपाल संविधान के अनुसार सदन की कार्यवाही में हस्तक्षेप नहीं कर सकते हैं। मैं राज्यपाल से अनुरोध करता हूं कि वे सदन की कार्यवाही में हस्तक्षेप न करें।
Karnataka Congress MLA HK Patil in assembly: Governor shall not interfere in the proceedings of session as per the constitution. I request governor to not to intervene in the proceedings of the session. pic.twitter.com/cZZC5SvVcC
— ANI (@ANI) July 18, 2019
18 Jul, 19 : 05:18 PM
कर्नाटक में बीजेपी प्रतिनिधि मंडल जगदीश शेट्टार, अरविंद लिंबावली, बसवराज बोम्मई, एसआर विश्वनाथ और एन रविकुमार ने राज्यपाल वजूभाई वाला से मुलाकात की और विश्वास मत को लेकर एक ज्ञापन सौंपा। राज्यपाल ने स्पीकर से दिन के अंत तक विश्वास मत पर विचार करने के लिए कहा है।
Karnataka: BJP Delegation consisting of Jagadish Shettar, Arvind Limbavali, Basavaraj Bommai, SR Vishwanath & N Ravikumar met Governor Vajubhai Vala earlier today & submitted a memorandum over vote of confidence. Governor has asked Speaker to consider trust vote by end of the day pic.twitter.com/sHy2RRQCim
— ANI (@ANI) July 18, 2019
18 Jul, 19 : 05:18 PM
कर्नाटक बीजेपी प्रमुख बीएस येदियुरप्पा ने विधानसभा में कहा है कि भले ही आज आधी रात हो जाए, लेकिन विश्वास मत करके जाएं।
Karnataka BJP chief BS Yeddyurappa in assembly: Even if it is 12 midnight, let the trust vote be held today. pic.twitter.com/TALDiB378d
— ANI (@ANI) July 18, 2019
18 Jul, 19 : 05:08 PM
कर्नाटक के राज्यपाल ने विधानसभा अध्यक्ष को लेकर कहा है कि विश्वास प्रस्ताव सदन में विचाराधीन है। मुख्यमंत्री से हर समय सदन का विश्वास बनाए रखने की अपेक्षा की जाती है। दिन के अंत तक विश्वास मत पर विचार करें।
Karnataka Governor to Assembly Speaker: Motion of confidence is in consideration at the house. Chief Minister is expected to maintain confidence of the house at all times. Consider trust vote by the end of the day. #KarnatakaTrustVotepic.twitter.com/MWeK3QmllH
— ANI (@ANI) July 18, 2019
18 Jul, 19 : 04:42 PM
बीजेपी जगदीश शेट्टार ने कहा है कि सीएम ने विश्वास मत के लिए आज फैसला किया था, लेकिन जब प्रस्ताव लाया गया और बहस शुरू हुई तो सिद्धारमैया, कृष्णा बायर गौड़ा और एचके पाटिल आदेश के बिंदु पर चले गए। हमने राज्यपाल से अनुरोध किया है कि स्पीकर को निर्देशित करें और विश्वास मत पर बहस जारी रखें।
Jagadish Shettar, BJP: CM had fixed today for vote of confidence but when the motion was moved & debate started, Siddaramaiah, Krishna Byre Gowda, & HK Patil moved point of orders. We have requested Governor to direct the Speaker to continue the debate on vote of confidence. pic.twitter.com/FgNdFWlksO
— ANI (@ANI) July 18, 2019
18 Jul, 19 : 04:11 PM
कर्नाटक विधानसभा की कार्यवाही 30 मिनट के लिए स्थगित कर दी गई है।
18 Jul, 19 : 04:09 PM
कर्नाटक विधानसभा अध्यक्ष केआर रमेश कुमार ने सूबे के गृह मंत्री एमबी पाटिल से कहा है कृपया श्रीमंत पाटिल (कांग्रेस विधायक) के परिवार के सदस्यों से तुरंत संपर्क करें। कल तक मुझे विस्तृत रिपोर्ट दें, यह स्वाभाविक नहीं लगता। अगर गृह मंत्री सुरक्षा सुनिश्चित नहीं कर सकते, तो मैं डीजीपी से बात करूंगा।
Karnataka Speaker KR Ramesh Kumar to Karnataka Home Minister MB Patil: Please contact the family members of Shrimant Patil (Congress MLA) immediately. Give a detailed report to me by tomorrow, it does not look natural. If Home Minister can't ensure protection, I will talk to DGP. https://t.co/aV6VYY4axU
— ANI (@ANI) July 18, 2019
18 Jul, 19 : 04:07 PM
विश्वास मत बहस के दौरान कर्नाटक विधानसा अध्यक्ष केआर रमेश कुमार ने कहा कि यदि मैं दस्तावेज (कांग्रेस विधायक श्रीमंत पाटिल द्वारा उनके बीमार होने कासूचना पत्र) के साथ आगे बढ़ता हूं तो किस तरह का स्पीकर रहूंगा? पत्र में कोई तारीख या लेटरहेड नहीं है।
18 Jul, 19 : 04:03 PM
कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष दिनेश गुंडू राव ने विधानसभा में कहा है कि हमारे विधायक जहां ठहरे हुए थे उसके बगल में अस्पताल था, लेकिन फिर विधायक श्रीमंत पाटिल को चेन्नई और फिर इलाज के लिए मुंबई ले जाया गया? वह स्वस्थ हैं, उनके साथ कुछ भी गलत नहीं है। यह बीजेपी की साजिश है।
Karnataka Congress President Dinesh Gundu Rao in Assembly: There was hospital right next to resort where our MLAs are staying, then why was he (MLA Shrimant Patil) flown to Chennai & then to Mumbai for treatment? He is healthy, nothing is wrong with him. It's a conspiracy by BJP. pic.twitter.com/k4F5jYV0tB
— ANI (@ANI) July 18, 2019
18 Jul, 19 : 03:39 PM
कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने विश्वासमत बहस के दौरान विधानसभा में कांग्रेस विधायक दल (सीएलपी) के नेता सिद्धारमैया से बात की।
Bengaluru: Karnataka Chief Minister HD Kumaraswamy talking to Congress Legislative Party (CLP) leader Siddaramaiah in Assembly during trust vote debate. pic.twitter.com/QYDtdrBcD3
— ANI (@ANI) July 18, 2019
18 Jul, 19 : 03:34 PM
कर्नाटक विधानसभा में कांग्रेस के डीके शिवकुमार कहते हैं, "8 विधायक थे, जिन्होंने एक साथ यात्रा की थी, यहाँ उनमें से एक (श्रीमंत पाटिल) की एक तस्वीर स्ट्रेचर पर निष्क्रिय पड़ी है, ये लोग कहाँ हैं? मैं अध्यक्ष से अपनी विधायकों की सुरक्षा करने के लिए कह रहा हूँ?" उनके इस बयान के बाद सदन में हंगामा हो गया।
DK Shivakumar, Congress in Karnataka Assembly says, "There were 8 MLAs who traveled together, here is a picture of one of them (Shrimant Patil) lying inert on a stretcher, where are these people? I'm asking the Speaker to protect our MLAs." Uproar in the house after this. pic.twitter.com/08ugj0XuiM
— ANI (@ANI) July 18, 2019
18 Jul, 19 : 03:31 PM
कर्नाटक के मंत्री और एच डी देवेगौड़ा के बेटे एच डी रेवन्ना विश्वास मत बहस के लिए राज्य विधानसभा में नंगे पैर पहुंचे।
#WATCH: Karnataka Minister & son of H D Deve Gowda, H D Revanna arrived barefoot at the state Assembly, for trust vote debate, today. (Earlier visuals) #Bengalurupic.twitter.com/uoDNsP0N4X
— ANI (@ANI) July 18, 2019
18 Jul, 19 : 01:54 PM
बेंगलुरु: कर्नाटक विधानसभा में बीजेपी विधायक बी श्रीरामुलु के साथ कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार।
Bengaluru: Congress leader DK Shivakumar with BJP MLA B Sriramulu in Karnataka Assembly. pic.twitter.com/SlU4nrO8rw
— ANI (@ANI) July 18, 2019
18 Jul, 19 : 01:52 PM
कर्नाटक विधानसभा में कांग्रेस नेता सिद्धारमैया ने कहा है कि जब तक हमें सुप्रीम कोर्ट के पिछले आदेश पर स्पष्टीकरण नहीं मिल जाता, तब तक इस सत्र में फ्लोर टेस्ट लेना उचित नहीं है, जो संविधान के खिलाफ है।
Congress leader Siddaramaiah in Vidhana Soudha in Bengaluru: Till we get clarification on Supreme Court's previous order, it is not appropriate to take floor test in this session which is against the Constitution. #Karnatakapic.twitter.com/4ldtGHM5cS
— ANI (@ANI) July 18, 2019
18 Jul, 19 : 01:45 PM
कर्नाटक विधानसभा तीन बजे तक के लिए स्थगित।
18 Jul, 19 : 01:37 PM
कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार ने कर्नाटक विधानसभा में कहा है कि एक पूर्व मुख्यमंत्री होने के नाते, विपक्ष के नेता होने के नाते, वह (बीएस येदियुरप्पा) देश को गुमराह कर रहे हैं, अदालत को गुमराह कर रहे हैं।
DK Shivakumar, Congress in Karnataka Assembly: Being a former Chief Minister, being the leader of opposition, he (BS Yeddyurappa) is misguiding the nation, misguiding the court. pic.twitter.com/RYtFkWcaLM
— ANI (@ANI) July 18, 2019
18 Jul, 19 : 12:49 PM
कर्नाटक विधानसभा के स्पीकर ने कहा- 'अगर कोई सदस्य नहीं आना चाहता तो उनके आने को लेकर जो हाजिरी बनती है, उस पर भी उन्हें हस्ताक्षर का हक नहीं होगा। साथ ही वे सदस्य हाउस में उपस्थित रहने पर जो लाभ पाते हैं, वे उसके भी हकदार नहीं होंगे।'
Karnataka Speaker in Assembly: When a member chooses not to come, our attendants will not permit them to sign the register of attendance. The concerned member will not be entitled to draw any emolument that is meant for the member to be drawn for being present in the House. pic.twitter.com/CEM0i2BsaA
— ANI (@ANI) July 18, 2019
18 Jul, 19 : 12:47 PM
कर्नाटक विधानसभा में कुमारस्वामी ने विश्वास प्रस्ताव रखा
कर्नाटक के मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी को कांग्रेस-जद(एस) गठगबंधन सरकार के महज 14 महीने पूरे होने के बाद ही गुरुवार को विधानसभा में विश्वास प्रस्ताव रखना पड़ा। सत्तारूढ़ गठबंधन के विधायकों के एक वर्ग के बागी होने के बाद राज्य में सियासी संकट पैदा हो गया है। सत्तारूढ़ गठबंधन में संख्याबल कम होने पर कुमारस्वामी एक पंक्ति का प्रस्ताव लाये और उन्होंने कहा कि सदन ने उनके नेतृत्व वाले मंत्रिमंडल में विश्वास जताया। जैसे ही प्रस्ताव लाया गया विपक्षी भाजपा नेता बी एस येद्दियुरप्पा खड़े हो गए और उन्होंने कहा कि विश्वास मत की प्रक्रिया एक ही दिन में पूरी होनी चाहिए।
इस पर कुमारस्वामी ने येद्दियुरप्पा पर तंज कसते हुए कहा, ‘‘विपक्ष के नेता काफी जल्दबाजी में दिख रहे हैं।’’ भाजपा इस बात को लेकर आशंकित है कि सत्तारूढ़ गठबंधन मतदान होने से पहले संख्याबल को मजबूत करने के अंतिम प्रयास में जितना संभव हो सके उतना समय बिताने के लिए बहस को लंबा खींचने की कोशिश करेगा।
कुमारस्वामी ने जोर दिया कि कांग्रेस-जद(एस) गठबंधन के बारे में संशय पैदा किया गया है और इसे देश के सामने लाया जाना चाहिए। उन्होंने कहा, ‘‘हमें सच बताना होगा।’’ शक्ति परीक्षण से एक दिन पहले उच्चतम न्यायालय ने आदेश दिया कि कांग्रेस-जद(एस) के असंतुष्ट 15 विधायकों को राज्य विधानसभा के मौजूदा सत्र की कार्यवाही में भाग लेने के लिए बाध्य ना किया जाए।
18 Jul, 19 : 12:45 PM
कर्नाटर स्पीकर ने कांग्रेसी विधायकों से कहा- 'अगर आप सुप्रीम कोर्ट में इस मामले में फैसले में बदलाव के लिए अपने को एक प्रतिवादी के रूप में रखना चाहते हैं तो आपको यह करने का भी हक है।'
Karnataka Speaker: during trust motion debate: If you intend to implead yourself as one of the respondents before the Supreme Court for amending this you are at liberty to do so. https://t.co/SEhDu5YwEW
— ANI (@ANI) July 18, 2019
18 Jul, 19 : 12:43 PM
यह सदन सुप्रीम कोर्ट का आदर करता है। मुझे कांग्रेस के विधायकों से यह साफ करना है कि यह सदन आपकी पार्टी को कोई भी कदम उठाने से नहीं रोक रहा है। मेरी इसमें कोई भूमिका नहीं है: कर्नाटक स्पीकर
Karnataka Speaker: This House holds Supreme Court in highest esteem. Let me make it clear to leader of Congress Legislature Party that this Office is not restraining you from exercising any of your authorities. I've no role to play in that. pic.twitter.com/A4os3PdNHi
— ANI (@ANI) July 18, 2019
18 Jul, 19 : 12:20 PM
कुमारस्वामी ने बीजेपी पर साधा निशाना-इस सरकार को अस्थिर करने के लिए कौन जिम्मेदार है?
कर्नाटक सीएम एचडी कुमारस्वामी ने विधानसभा में विश्वास मत बहस के दौरान कहा, मैं और मेरे मंत्री स्वाभिमानी हैं, मुझे कुछ स्पष्टीकरण देना होगा। इस सरकार को अस्थिर करने के लिए कौन जिम्मेदार है?
Karnataka CM, HD Kumaraswamy during trust vote debate in Assembly: I have self respect and so do my ministers. I have to make some clarifications. Who is responsible for destabilising this government? pic.twitter.com/h8bY42RQRH
— ANI (@ANI) July 18, 2019
18 Jul, 19 : 11:53 AM
कर्नाटक विधानसभा में विश्वास प्रस्ताव पर चर्चा जारी
Bengaluru: Debate underway in #Karnataka Assembly on trust vote pic.twitter.com/TBVZHtm3ft
— ANI (@ANI) July 18, 2019
18 Jul, 19 : 11:38 AM
बीएसपी के विधायक एन महेश कर्नाटक विधानसभा नहीं पहुंचे
#Karnataka: N Mahesh, BSP MLA is not present in the House during trust motion.
— ANI (@ANI) July 18, 2019
18 Jul, 19 : 11:29 AM
कर्नाटक विधानसभा में विश्वास प्रस्ताव पर चर्चा शुरू
कर्नाटक के सीएम एचडी कुमारस्वामी ने सदन में कहा, मैं सिर्फ इसलिए नहीं आया क्योंकि इस बारे में सवाल है कि मैं गठबंधन सरकार चला सकता हूं या नहीं। घटनाओं से पता चला है कि कुछ विधायकों द्वारा भी अध्यक्ष की भूमिका को खतरे में डाल दिया गया है।
#Karnataka CM HD Kumaraswamy in Vidhana Soudha, Bengaluru: I haven't come just because there is a question on whether I can run a coalition government or not. Events have shown that even the role of the Speaker has been put under jeopardy by some legislators. pic.twitter.com/lgFPBkcYVc
— ANI (@ANI) July 18, 2019
18 Jul, 19 : 10:54 AM
कर्नाटक विधानसभा पहुंचे सीएम एचडी कुमारस्वामी, विश्वास मत करेंगे पेश
Bengaluru: Karnataka Chief Minister, HD Kumaraswamy arrives at Vidhana Soudha, his government will face floor test today. pic.twitter.com/JEbVLOumKy
— ANI (@ANI) July 18, 2019
18 Jul, 19 : 10:23 AM
विश्वास मत में पराजित होगी कुमारस्वामी सरकार-बीएस येद्दियुरप्पा
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बीएस येदियुरप्पा ने कहा, हम 101 फीसदी आश्वत हैं। वे 100 से कम हैं, हम 105 हैं। इसमें कोई संदेह नहीं है वे विश्वास मत में पराजित होंगे।
BJP State President BS Yeddyurappa at Vidhana Soudha, Bengaluru: We are 101 per cent confident. They are less than 100, we are 105. There is no doubt that their motion will be defeated. pic.twitter.com/JdutzxPbaC
— ANI (@ANI) July 18, 2019
18 Jul, 19 : 10:16 AM
पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता सिद्धारमैया फ्लोर टेस्ट के लिए विधानसभा पहुंचे
Bengaluru: Congress leader Siddaramaiah arrives at Vidhana Soudha; Karnataka government to face floor test today. pic.twitter.com/40l1z9MvZ6
— ANI (@ANI) July 18, 2019
18 Jul, 19 : 10:15 AM
कर्नाटक बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बीएस येद्दियुरप्पा बस से विधायकों के साथ विधानसभा पहुंचे
Karnataka: BJP State President BS Yeddyurappa & BJP MLAs arrive at Vidhana Soudha in Bengaluru. Karnataka government will be facing floor test today. pic.twitter.com/MBvwjqz7L4
— ANI (@ANI) July 18, 2019
18 Jul, 19 : 07:46 AM
विधानसभा नहीं जाएंगे बागी विधायक
मुंबई में डेरा डाले बागी विधायकों ने भी न्यायालय के फैसले की सराहना की और कहा कि इस्तीफे वापस लेने या सत्र में उपस्थित होने का सवाल ही नहीं उठता। इस बीच, कर्नाटक भाजपा के प्रमुख बीएस येदियुरप्पा ने कहा कि कुमारस्वामी बृहस्पतिवार को जब विश्वासमत का सामना करेंगे तो उन्हें इस्तीफा देना पड़ेगा क्योंकि उनके पास बहुमत नहीं है।
18 Jul, 19 : 07:45 AM
बागी विधायकों को कर्नाटक विस की कार्यवाही में भाग लेने के लिए बाध्य नहीं किया जा सकता
उच्चतम न्यायालय के बुधवार को आए निर्णय से कर्नाटक की 14 महीने पुरानी कांग्रेस - जद (एस) सरकार पर विश्वासमत की पूर्व संध्या पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं। शीर्ष अदालत ने अपने फैसले में कहा है कि कांग्रेस - जद (एस) के 15 बागी विधायकों को जारी विधानसभा सत्र की कार्यवाही में भाग लेने के लिए बाध्य नहीं किया जा सकता है। प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई के नेतृत्व वाली पीठ के आदेश से एक तरफ जहां सदन में संख्याबल की लड़ाई में मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी के सामने संकट खड़ा हो गया है, वहीं साथ में पीठ ने विधानसभा अध्यक्ष को भी यह स्वतंत्रता दे दी कि वह उस समयसीमा के भीतर 15 विधायकों के इस्तीफे पर फैसला करें, जिसे वह उचित मानते हैं।
18 Jul, 19 : 07:45 AM
अगले सप्ताह कर्नाटक में भाजपा सरकार बनने की संभावना : मुरलीधर राव
भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव पी मुरलीधर राव ने बुधवार को दावा किया कि अगले सप्ताह कर्नाटक में भाजपा सरकार बनने की संभावना है। उन्होंने कहा कि भाजपा आश्वस्त है कि मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी के नेतृत्व वाली कांग्रेस-जद (एस) सरकार बृहस्पतिवार को विधानसभा में विश्वासमत खो देगी । क्या कर्नाटक में अगले सप्ताह भाजपा सरकार बनने की संभावना है, यह पूछे जाने पर राव ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘आप आशा कर सकते हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हम अपनी जिम्मेदारी से पीछे नहीं हटेंगे।’’ राव ने कहा कि गठबंधन सरकार ‘‘स्पष्ट तौर पर अल्पमत’’ में है और इसे जाना चाहिए।
18 Jul, 19 : 07:44 AM
कर्नाटक का सियासी समीकरण
सदन में सत्ताधारी गठबंधन का संख्याबल 117 हैं, जिसमें कांग्रेस के 78, जदएस के 37, बसपा का एक और एक नामित सदस्य हैं। इसके अलावा विधानसभाध्यक्ष हैं। दो निर्दलीयों के समर्थन से 225 सदस्यीय विधानसभा में विपक्षी भाजपा के पास 107 विधायक हैं। यदि 16 विधायकों के इस्तीफे स्वीकार हो जाते हैं तो सत्ताधारी गठबंधन का संख्याबल कम होकर 101 हो जाएगा। इससे 13 महीने पुरानी कुमारस्वामी सरकार अल्पमत में आ जाएगी।
18 Jul, 19 : 07:43 AM
कांग्रेस विधायक रामालिंगा रेड्डी इस्तीफा वापस लेंगे,
कर्नाटक में संकट से घिरी गठबंधन सरकार को थोड़ी राहत देते हुए कांग्रेस विधायक रामालिंगा रेड्डी ने बुधवार को कहा कि उन्होंने विधानसभा से अपना इस्तीफा वापस लेने का फैसला किया है और वह मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी द्वारा रखे जाने वाले विश्वास मत के समर्थन में मतदान करेंगे। रेड्डी ने बताया कि वह गुरुवार को विधानसभा सत्र में शामिल होंगे और कांग्रेस के पक्ष में मतदान करेंगे। मैं पार्टी में रहूंगा और विधायक के तौर पर सेवाएं दूंगा। पूर्व मंत्री रेड्डी समेत कांग्रेस के 13 और जेडीएस के तीन विधायकों ने अपने इस्तीफे दिये थे, वहीं दो निर्दलीय विधायकों ने भी 14 महीने पुरानी कुमारस्वामी सरकार से समर्थन वापस ले लिया था। इसके बाद से जेडीस-कांग्रेस सरकार संकट में है।