लॉकडाउन-4: इस राज्य में 31 मई के बाद खुलेंगे मंदिर, मस्जिद और चर्च

By निखिल वर्मा | Published: May 27, 2020 11:04 AM2020-05-27T11:04:53+5:302020-05-27T11:04:53+5:30

कर्नाटक में कोरोना वायरस के अब तक 2282 मामले सामने आए हैं और 44 लोगों की मौत हुई है. राज्य में 748 लोगों की सफल इलाज किया जा चुका है.

karnataka open temples mosques and churches after May 31st CM BS Yediyurappa | लॉकडाउन-4: इस राज्य में 31 मई के बाद खुलेंगे मंदिर, मस्जिद और चर्च

श्रीकंटेश्वरा स्वामी मंदिर मैसूर (पीटीआई फाइल फोटो)

Highlightsराज्य सरकार का कहना है कि ट्रेन, उड़ान सेवाएं, वाहन आवागमन शुरू हो गया है और होटलों के जल्द शुरू होने की उम्मीद है, कई श्रद्धालु मंदिरों को खोलने की मांग कर रहे थे।आज से कर्नाटक के 52 मंदिरों में ऑनलाइन सेवा बुकिंग शुरू हो जाएगी।

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने कहा है कि राज्य में 31 मई के बाद मंदिर, मस्जिद और चर्च खुलेंगे। कोरोना वायरस के संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए 25 मार्च से ही देशव्यापी लॉकडाउन है जो 31 मई 2020 तक जारी रहेगा।

कर्नाटक के मंत्री के. श्रीनिवास पुजारी ने मंगलवार को कहा कि राज्य में मंदिर एक जून से जनता के लिए खोल दिये जाएंगे जो कोविड-19 के मद्देनजर लागू लॉकडाउन के चलते दो महीने से अधिक समय से श्रद्धालुओं के लिए बंद हैं। हिंदू धार्मिक संस्थान एवं धर्मार्थ दान (मुजरई) मामलों के मंत्री पुजारी ने कहा, ‘‘मुजरई विभाग के संबंध में मुख्यमंत्री के साथ चर्चा हुई थी, उस दौरान मंदिरों को एक जून से खोलने का निर्णय किया गया था।’’ 

राज्य में 34 हजार से अधिक मंदिर हैं जो मुजरई विभाग के तहत आते हैं। अधिकारियों ने हाल ही में बताया था कि विभाग एक मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) तैयार करने की योजना बना रहा है, जिसका अनुपालन लॉकडाउन के बाद मंदिरों के जनता के लिए फिर से खुलने पर करने की आवश्यकता होगी।

कर्नाटक में 100 नये मामले, संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2282 हुई

कर्नाटक में कोरोना वायरस के संक्रमण के 100 ताजा मामले सामने आये हैं जिसके साथ ही प्रदेश में इससे संक्रमित लोगों की संख्या 2282 हो गयी है। इस बीमारी से राज्य में अबतक 44 मरीजों की मौत हो गयी है जबकि 722 संक्रमितों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है। प्रदेश में अभी 1514 मरीजों का इलाज चल रहा है।

100 नये मामलों में से 46 संक्रमित व्यक्ति ऐसे हैं जो पड़ोसी महाराष्ट्र से वापस आये हैं, 21 तमिलनाडु से, 13 झारखंड से और एक गुजरात से आया है। चार अन्य कतर से आये हैं ।

Web Title: karnataka open temples mosques and churches after May 31st CM BS Yediyurappa

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे