'किसी भी समुदाय के उम्मीदवार को टिकट दे सकते हैं लेकिन मुस्लिम को नहीं', BJP नेता के बिगड़े बोल

By स्वाति सिंह | Published: November 30, 2020 04:12 PM2020-11-30T16:12:34+5:302020-11-30T16:16:44+5:30

हाल ही में हुए विधानसभा सीटों पर उपचुनावों में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी ने जीत दर्ज की थी। बेंगलुरू को आरआर नगर और टुमकुरू को सिरा में बीजेपी ने जीत का परचम फहराया था।

Karnataka minister KS Eshwarappa says won’t give BJP ticket to Muslim candidate for Belagavi Lok Sabha bypoll | 'किसी भी समुदाय के उम्मीदवार को टिकट दे सकते हैं लेकिन मुस्लिम को नहीं', BJP नेता के बिगड़े बोल

'किसी भी समुदाय के उम्मीदवार को टिकट दे सकते हैं लेकिन मुस्लिम को नहीं', BJP नेता के बिगड़े बोल

Highlightsकर्नाटक के बेलगावी लोकसभा सीट के लिए उपचुनाव होने वाले हैंकेएस ईश्वरप्पा ने बड़ा विवादित बयान दिया है।

बेंगलुरू: कर्नाटक के बेलगावी लोकसभा सीट के लिए उपचुनाव होने वाले हैं। इसी बीच राज्य के ग्रामीण विकास मंत्री केएस ईश्वरप्पा ने बड़ा विवादित बयान दिया है। बीजेपी नेता और येदयुरप्पा सरकार में मंत्री ईश्वरप्पा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी इस चुनाव में किसी भी मुस्लिम उम्मीदवार को टिकट नहीं देगी। उन्होंने कहा कि बेलगावी हिंदुत्व का केंद्र है और टिकट इसके समर्थकों में से किसी को दिया जाएगा।

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, केएस ईश्वरप्पा ने रविवार को मीडिया से बात करते हुए, "हम हिंदुओं में किसी भी समुदाय के व्यक्ति को टिकट दे सकते हैं। वह कोई भी हो सकता है- शायद लिंगायत, कुरुबा, वोक्कालिंगा या ब्राह्मण, लेकिन निश्चित रूप से मुस्लिमों को टिकट नहीं दिया जाएगा।"

बता दें कि केएस ईश्वरप्पा कर्नाटक सरकार में ग्रामीण विकास और पंचायत राज मंत्री हैं। 

गौरतलब है कि हाल ही में हुए विधानसभा सीटों पर उपचुनावों में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी ने जीत दर्ज की थी। बेंगलुरू को आरआर नगर और टुमकुरू को सिरा में बीजेपी ने जीत का परचम फहराया था। दो बार के विधायक मणिरत्न ने आरआर नगर में कांग्रेस प्रतिद्विंदी कुसुमा एच को 58 हजार से ज्यादो वोटों से हराया था। वहीं, सिरा में राजेश गौड़ा ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता टीबी जयचंद्रा को 13 हजार से ज्यादा मतों से मात दी थी।

Web Title: Karnataka minister KS Eshwarappa says won’t give BJP ticket to Muslim candidate for Belagavi Lok Sabha bypoll

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे