Coronavirus: बीएस येदियुरप्पा के मंत्री ने कहा- कर्नाटक में हो रहा है कोरोना का कम्युनिटी ट्रांसमिशन

By विनीत कुमार | Published: July 7, 2020 07:53 AM2020-07-07T07:53:03+5:302020-07-07T08:17:11+5:30

पूरे भारत में कोरोना वायरस के मामले जहां 7 लाख के करीब पहुंच गए हैं। वहीं, कर्नाटक में हाल के दिनों में मामले तेजी से बढ़े हैं। राज्य में संक्रमण के मामले 25 हजार के करीब पहुंच गए हैं।

Karnataka minister JC Madhuswamy says Community transmission happening in state | Coronavirus: बीएस येदियुरप्पा के मंत्री ने कहा- कर्नाटक में हो रहा है कोरोना का कम्युनिटी ट्रांसमिशन

कर्नाटक में हो रहा है कोरोना वायरस का कम्युनिटी ट्रांसमिशन! (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsकर्नाटक में कोरोना संक्रमण के मामले 25 हजार के करीब, कम्युनिटी ट्रांसमिशन का खतराकर्नाटक सरकार में मंत्री जेसी मधुस्वामी ने जताई कम्युनिटी ट्रांसमिशन की आशंका

कर्नाटक सरकार में मंत्री जेसी मधुस्वामी ने कहा है कि राज्य में कोरोना वायरस का कम्युनिटी ट्रांसमिशन हो रहा है। मधुस्वामी ने ये बात सोमवार को कही। हाल के दिनों में कर्नाटक में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़े हैं। राज्य में 23474 मामले अब तक सामने आ चुके हैं। वहीं सोमवार देर शाम तक केवल बेंगलुरु मे कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 10 हजार के पार पहुंच गया।

इस बीच तुमकुर जिला प्रभारी मंत्री मधुस्वामी ने पत्रकारों से कहा, 'तुमकुर कोविड अस्पताल में भर्ती 8 लोगों की हालत गंभीर है। अभी तक की सूचना के अनुसार उनके जीवन को लेकर फिलहाल कुछ नहीं कहा जा सकता है। हम कहीं न कहीं महसूस करते हैं और चिंतित है कि कोरोना वायरस कम्युनिटी स्तर पर फैल रहा है।'

उन्होंने आगे कहा, 'हम उस स्तर तक पहुंच गए हैं जहां जिला अधिकारियों के लिए इसे रोकना मुश्किल हो रहा है। हालांकि, हम इसे रोकने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। हालांकि, कहीं न कहीं स्थिति हाथ से बाहर जा रही है।'

इससे पूर्व में कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा, डिप्टी सीएम अश्वथ नारायण, चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ. सुधाकर ने राज्य में कोरोना वायरस के कम्युनिटी ट्रांसमिशन से इनकार कर चुके हैं। बता दें कि स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार, सोमवार शाम के अपडेट के अनुसार कर्नाटक में 13,255 एक्टिव कोरोना मरीज हैं और 372 लोगों की मौत हो चुकी है।

वहीं, पूरे देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 6,97,413 हो गए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में सोमवार को कोविड-19 के 24,248 नए मामले सामने आए। वहीं 425 और संक्रमित लोगों की मौत के बाद देश में इससे मरने वालों की संख्या 19,693 हो गई। आंकड़ों के अनुसार देश में अभी तक कोविड-19 के 4,24,432 मरीज ठीक हो चुके हैं और एक मरीज देश ये बाहर चला गया है। वहीं देश में 2,53,287 लोगों का इलाज जारी है। 

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार आज लगातार चौथा दिन है जब देश में कोरोना संक्रमण के 20,000 से अधिक मामले सामने आए हैं। वैश्विक महामारी से सबसे अधिक प्रभावित देशों की सूची में भारत रविवार को रूस को पीछे छोड़ तीसरे स्थान पर पहुंच गया। इस सूची में अमेरिका पहले और ब्राजील दूसरे स्थान पर है।

English summary :
community transmission of coronavirus in Karnataka state Minister of Government JC Madhuswamy has said that on Monday. In recently, cases of corona infection have increased rapidly in Karnataka. So far 23474 cases have been reported in the state.


Web Title: Karnataka minister JC Madhuswamy says Community transmission happening in state

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे