कोरोना संक्रमण रोकने के लिए कर्नाटक ने इन 4 राज्यों से लोगों के प्रवेश पर लगाई रोक, हर रविवार को राज्य में होगा सम्पूर्ण लॉकडाउन

By सुमित राय | Published: May 18, 2020 01:40 PM2020-05-18T13:40:47+5:302020-05-18T16:05:13+5:30

कर्नाटक सरकार ने कहा कि 31 मई तक गुजरात, महाराष्ट्र, केरल और तमिलनाडु के किसी शख्स को प्रवेश की अनुमति नहीं होगी।

Karnataka Lockdown Order Bans People From 3 States Maharashtra, Gujarat and Tamil Nadu | कोरोना संक्रमण रोकने के लिए कर्नाटक ने इन 4 राज्यों से लोगों के प्रवेश पर लगाई रोक, हर रविवार को राज्य में होगा सम्पूर्ण लॉकडाउन

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने कहा कि रविवार को पूरे राज्य में पूरी तरह लॉकडाउन रहेगा। (फाइल फोटो)

Highlightsकोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के बीच कर्नाटक सरकार ने लॉकडाउन 4 के लिए गाइडलाइंस जारी कर दी है।कर्नाटक ने महाराष्ट्र, गुजरात, केरल और तमिलनाडु से आने वाले लोगों के कर्नाटक में प्रवेश पर रोक लगाई है।कर्नाटक सरकार ने लॉकडाउन के चौथे चरण के दौरान हर रविवार को राज्य में पूर्ण बंदी का फैसला किया है।

कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के बीच कर्नाटक सरकार ने लॉकडाउन 4 के लिए गाइडलाइंस जारी कर दी है और इसमें चार राज्यों से आने वाले लोगों के राज्य में प्रवेश पर बैन लगा दिया है। कर्नाटक ने महाराष्ट्र, गुजरात, केरल और तमिलनाडु से आने वाले लोगों के कर्नाटक में प्रवेश पर रोक लगाई है, जो इस समय कोरोना वायरस महामारी की चपेट में सबसे ज्यादा हैं।

इसके अलावा कर्नाटक सरकार ने लॉकडाउन के चौथे चरण के दौरान हर रविवार को राज्य में पूर्ण बंदी का फैसला किया है। इस दौरान, सिर्फ जरूरी सेवाओं की अनुमति होगी। इसके साथ ही सरकार ने कहा कि मंगलवार से पार्क खुलेंगे।

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने बताया, "कर्नाटक में सिर्फ सड़क राज्य परिवहन निगम की बसें और प्राइवेट बसें ही चलेंगी। कंटेनमेंट जोन्स में लॉकडाउन का सख्ती से पालन किया जाएगा और अन्य क्षेत्रों में आर्थिक गतिविधियों अनुमति दी जाएगी। रविवार को पूरे राज्य में पूरी तरह लॉकडाउन रहा करेगा।"

येदियुरप्पा ने आगे कहा, "सभी दुकानों को खोलने की अनुमति होगी। सभी ट्रेनों को राज्य के भीतर चलने की अनुमति दी जाएगी। हमने 31 मई तक गुजरात, महाराष्ट्र, केरल और तमिलनाडु के लोगों को प्रवेश की अनुमति नहीं देने का फैसला लिया है।"

कर्नाटक में 1147 लोग हो चुके हैं कोरोना वायरस से संक्रमित

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकडों के अनुसार कर्नाटक में अब तक 1147 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं और 37 लोगों की मौत हो चुकी है। कर्नाटक में अब तक 509 लोग इस महामारी से ठीक भी हुए हैं। कर्नाटक स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राज्य में रविवार शाम 5 बजे से आज दोपहर 12 बजे तक 84 नए मामले सामने आए, कुल सक्रिय मामलों की संख्या 672 तक पहुंच गई।

महाराष्ट्र, गुजरात और तमिलनाडु में तेजी से बढ़ें हैं मामले

बता दें कि महाराष्ट्र, गुजरात और तमिलनाडु में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़े है। महाराष्ट्र में अब तक कोरोना वायरस की चपेट में 33053 लोग आ चुके हैं, जिसमें से 1198 लोगों की मौत हो चुकी है और 7688 लोग ठीक हुए हैं। वहीं गुजरात में अब तक 11379 लोग कोरोना से संक्रमित हैं और 659 लोगों की जान जा चुकी है और 4499 लोग ठीक हुए हैं। जबकि तमिलनाडु में 11224 लोग कोरोना से पीड़ित हैं, जिसमें से 78 लोगों की मौत हो चुकी है और 4172 लोग ठीक हुए हैं।

देशभर में कोरोना की चपेट में आ चुके हैं 96 हजार से ज्यादा लोग

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार देशभर में कोरोना वायरस की चपेट में अब तक 96169 आ चुके हैं, जिसमें से 3029 लोगों की मौत हो चुकी है और 36823 लोग ठीक भी हो चुके हैं। एक व्यक्ति देश से बाहर चला गया है और अभी देशभर में 56316 कोरोना के एक्टिव केस मौजूद हैं।

Web Title: Karnataka Lockdown Order Bans People From 3 States Maharashtra, Gujarat and Tamil Nadu

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे