Karnataka IPS officer: 2023 बैच के आईपीएस हर्षवर्धन की दुर्घटना में मौत?, मध्य प्रदेश के रहने वाले अधिकारी पहली तैनाती को लेकर कार्यभार संभालने जा रहे थे...
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: December 2, 2024 10:04 AM2024-12-02T10:04:58+5:302024-12-02T10:05:51+5:30
Karnataka IPS officer: हासन तालुक के किट्टाने के निकट पुलिस वाहन का टायर फट गया, जिसके बाद चालक ने नियंत्रण खो दिया और वाहन सड़क किनारे एक घर और पेड़ से टकरा गया।
Karnataka IPS officer: कर्नाटक के हासन जिले में अपनी पहली तैनाती को लेकर कार्यभार संभालने जा रहे भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के एक अधिकारी की दुर्घटना में मौत हो गई। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि कर्नाटक कैडर के 2023 बैच के आईपीएस अधिकारी हर्षवर्धन मध्य प्रदेश के रहने वाले थे। उसने बताया कि दुर्घटना रविवार शाम की है जब हासन तालुक के किट्टाने के निकट पुलिस वाहन का टायर फट गया, जिसके बाद चालक ने नियंत्रण खो दिया और वाहन सड़क किनारे एक घर और पेड़ से टकरा गया।
पुलिस के अनुसार, वर्धन होलेनरसीपुर में परिवीक्षाधीन सहायक पुलिस अधीक्षक के रूप में ड्यूटी पर रिपोर्ट करने के लिए हासन जा रहे थे। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि वर्धन के सिर में गंभीर चोट आई और इलाज के दौरान अस्पताल में उनकी मौत हो गई, जबकि चालक मंजेगौड़ा को मामूली चोटें आईं। पुलिस ने बताया कि आईपीएस अधिकारी ने हाल में मैसूर स्थित कर्नाटक पुलिस अकादमी में अपना चार सप्ताह का प्रशिक्षण पूरा किया था।
कर्नाटक के तुमकुर में सड़क दुर्घटना में तीन महिलाओं की मौत
कर्नाटक के तुमकुर में सिरा तालुक में सोमवार तड़के चिकनहल्ली फ्लाईओवर पर एक बस के डिवाइडर से टकरा जाने के कारण तीन महिलाओं की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बस करीब 30 यात्रियों को लेकर बेंगलुरु जा रही थी, तभी सुबह करीब साढ़े चार बजे यह हादसा हुआ।
पुलिस ने बताया कि तीन महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतकों की पहचान शेफाली सिंह, उर्वी और प्रियंका के तौर पर हुई है। बस ‘सन राइजर ट्रैवल्स’ की थी, जो गोवा से बेंगलुरु आ रही थी तभी राष्ट्रीय राजमार्ग-48 पर दुर्घटनाग्रस्त हो गई।
पूर्व आईएएस अधिकारी की बेटी ने आत्महत्या की
पूर्व आईएएस अधिकारी की बेटी ने रविवार को गौतमबुद्ध नगर जिले में नोएडा सेक्टर-126 थाना क्षेत्र के सेक्टर 128 स्थित बहुमंजिला इमारत से कथित तौर पर कूदकर आत्महत्या कर ली। पुलिस के एक प्रवक्ता ने यह जानकारी दी। प्रवक्ता ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उन्होंने बताया कि शुरुआती जांच के मुताबिक युवती कुछ दिन से मानसिक तनाव में थीं।
प्रवक्ता ने बताया कि पूर्व आईएएस अधिकारी मोहम्मद मुस्ताफा की 24 वर्षीय बेटी रिधा मुस्तफा ने रविवार को अपनी सोसाइटी के एक टॉवर में 29वीं मंजिल पर स्थित अपने फ्लैट से नीचे छलांग लगा दिया। मोहम्मद मुस्तफा 1995 बैच के आईएएस अधिकारी थे और इसी साल जून में उन्होंने स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति ले ली थी।