'हमने गांधीजी को नहीं छोड़ा फिर आप क्या हैं?', कर्नाटक के सीएम को धमकी देने वाला हिंदू महासभा का नेता गिरफ्तार

By विनीत कुमार | Published: September 20, 2021 08:41 AM2021-09-20T08:41:30+5:302021-09-20T08:47:42+5:30

कर्नाटक हिंदू महासभा के सचिव धर्मेंद्र को पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार किया। हिंदू महासभा के प्रदेश अध्यक्ष लोहित कुमार ने ही धर्मेंद्र के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी।

Karnataka Hindu Mahasabha leader arrested for issuing death threat to Karnataka CM | 'हमने गांधीजी को नहीं छोड़ा फिर आप क्या हैं?', कर्नाटक के सीएम को धमकी देने वाला हिंदू महासभा का नेता गिरफ्तार

कर्नाटक में हिंदू महासभा के सचिव धर्मेंद्र (फोटो- वीडियो ग्रैब)

Highlightsबसवराज बोम्मई और भाजपा पर विवादित बयान देने वाले कर्नाटक हिंदू महासभा के सचिव गिरफ्तार।मैसूर में एक मंदिर को ढहाने संबंधी आदेश से नाराज हिंदू महासभा के नेताओं ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में विवादित बयान दिए थे।

बेंगलुरु: कर्नाटक में हिंदू महासभा के एक सचिव धर्मेंद्र को मेंगलुरु पुलिस ने मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई को 'धमकी देने' के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है। मैसूर में एक मंदिर को ढहाने संबंधी आदेश से नाराज हिंदू महासभा के नेताओं ने विवादित बयान दिए थे।

हाल में वायरल एक वीडियो में अखिल भारत हिंदू महासभा के कुछ सदस्य भाजपा को 'चेतावनी' देते नजर आ रहे हैं और कह रहे कि 'हिंदुओं की संस्कृति और परंपरा के खिलाफ जाने वाले किसी को भी वे नहीं बख्शेंगे'। वहीं, उन्हें यह कहते हुए भी सुना जा सकता है कि 'गांधी भी मारे गए क्योंकि हिंदुओं आहत थे।'

हाल ही में मैसूर में जिला प्रशासन द्वारा प्राचीन मंदिर तोड़े जाने की निंदा करते हुए हिंदू महासभा ने शनिवार को मंगलुरु में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी। इसमें हिंदू महासभा के राज्य सचिव धर्मेंद्र ने भाजपा सरकार को चेतावनी दी थी कि हिंदुओं और हिंदू मंदिरों पर हमले बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे।

धर्मेंद्र ने कहा था, 'हमने गांधीजी को नहीं छोड़ा। आप (सीएम बोम्मई) हमारे लिए क्या हो। अगर हम हिंदुओं पर हमलों की निंदा कर सकते हैं और गांधी को मार सकते हैं, तो आपको लगता है कि हम आप सभी के बारे में नहीं सोच सकते?'

संगठन के नाम का दुरुपयोग करने और सीएम बोम्मई को धमकी जारी करने का आरोप लगाता हुए हिंदू महासभा के प्रदेश अध्यक्ष लोहित कुमार द्वारा बरके पुलिस स्टेशन में इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई गई थी। इसके बाद धर्मेंद्र को रविवार को हिरासत में ले लिया गया। वहीं प्रेस कॉन्फ्रंस में मौजूद बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी अभी बाकी है।

'भाजपा ने हिंदुओं की पीठ में छुरा घोंपा'

कर्नाटक हिंदू महासभा के गिरफ्तार सचिव धर्मेंद्र ने ये भी आरोप लगाया था कि सत्तारूढ़ भाजपा ने मैसूरु में एक प्राचीन मंदिर को ध्वस्त करने की अनुमति देकर हिंदुओं की पीठ में छुरा घोंपा है और अब इस लड़ाई में संघ परिवार का इस्तेमाल कर अपनी हरकतों पर पर्दा डालने की कोशिश कर रही है। 

धर्मेंद्र ने आरोप लगाया कि मंदिर ध्वस्त किये जाने के खिलाफ संघ के संगठनों की लड़ाई भाजपा सरकार की नाकामियों को छिपाने की कोशिश है। उन्होंने कहा, 'हमें यह लड़ाई लड़ रहे संघ परिवार पर दया आती है । अगर वे अपनी लड़ाई के प्रति ईमानदार हैं, तो उन्हें आने वाले चुनावों में भाजपा को हराना चाहिए और हिंदू महासभा का समर्थन करना चाहिए, जो हिंदुत्व पर आधारित की पार्टी है।'

धर्मेंद्र ने कहा कि भाजपा सरकार का विरोध करने वाले हिंदू संगठनों को खुले तौर पर यह रुख अपनाना चाहिए कि वे भविष्य में पार्टी का समर्थन नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि अगर मंदिरों पर हमले जारी रहे तो हिंदू महासभा भाजपा और राज्य की 'रीढ़विहीन' सरकार को नहीं बख्शेगी। 

(भाषा इनपुट)

Web Title: Karnataka Hindu Mahasabha leader arrested for issuing death threat to Karnataka CM

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे