कर्नाटकः 12 जून को कुमारस्वामी करेंगे कैबिनेट का विस्तार, खत्म होगा कांग्रेस-जेडीएस का असंतोष!

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: June 9, 2019 05:02 AM2019-06-09T05:02:40+5:302019-06-09T05:02:40+5:30

कर्नाटक के मुख्यमंत्री एच. डी. कुमारस्वामी ने शनिवार को घोषणा की कि कर्नाटक कैबिनेट का विस्तार 12 जून को होगा.

Karnataka: Expansion of Kumaraswamy cabinet on June 12, end of Congress-JDS dissatisfaction! | कर्नाटकः 12 जून को कुमारस्वामी करेंगे कैबिनेट का विस्तार, खत्म होगा कांग्रेस-जेडीएस का असंतोष!

कर्नाटकः 12 जून को कुमारस्वामी करेंगे कैबिनेट का विस्तार, खत्म होगा कांग्रेस-जेडीएस का असंतोष!

Highlightsकर्नाटक कैबिनेट का विस्तार 12 जून को होगाकुमारस्वामी ने यह घोषणा राज्यपाल वजुभाई वाला से मुलाकात के बाद ट्वीट करके की.

कर्नाटक के मुख्यमंत्री एच. डी. कुमारस्वामी ने शनिवार को घोषणा की कि कर्नाटक कैबिनेट का विस्तार 12 जून को होगा. कांग्रेस-जद(एस) गठबंधन के भीतर बढ़ते असंतोष को समाप्त करने के लिए यह काफी अपेक्षित कदम था जो सरकार की स्थिरता के लिए खतरा है. कुमारस्वामी ने यह घोषणा राज्यपाल वजुभाई वाला से मुलाकात के बाद ट्वीट करके की.

कुमारस्वामी ने ट्वीट किया, ''आज मैंने माननीय राज्यपाल से मुलाकात की और उन्हें कैबिनेट विस्तार के लिए समय देने का अनुरोध किया. उन्होंने शपथ दिलाने के लिए 12 जून, बुधवार, पूर्वाह्न साढ़े ग्यारह बजे का समय तय किया है.'' लोकसभा चुनाव में कांग्रेस और कांग्रेस-जद(एस) के खराब प्रदर्शन के बाद कैबिनेट विस्तार होने की उम्मीद की जा रही थी. लोकसभा चुनाव में कांग्रेस-जद(एस) दोनों कर्नाटक में मात्र एक-एक सीट ही जीत पाए.

कैबिनेट विस्तार को चुनाव में हार के बाद उभर रहे असंतोष पर काबू पाने के एक तरीके के तौर पर देखा जा रहा है. कर्नाटक में कुल 34 मंत्रिपद हैं जिनमें से कांग्रेस-जद(एस) ने एक सहमति के तहत क्रमश: 22 और 12 साझा किए हैं. वर्तमान में तीन पद खाली हैं, दो जद(एस) से और एक कांग्रेस से.

गठबंधन के लिए मुश्किल इस सप्ताह के शुरू में शुरू हुई थी जब जद(एस) प्रदेश प्रमुख ए. एच. विश्वनाथ ने गठबंधन के कामकाज की आलोचना करते हुए अपना पद छोड़ दिया था जबकि कांग्रेस के दो वरिष्ठ विधायकों ने आम चुनाव में हार के लिए पार्टी के प्रदेश नेताओं पर निशाना साधा था.

Web Title: Karnataka: Expansion of Kumaraswamy cabinet on June 12, end of Congress-JDS dissatisfaction!

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे