कर्नाटकः बीदर, बसवकल्याण और कलबुर्गी थर्राया, छह बार भूकंप से हिला इलाका, रिक्टर पैमाने पर तीव्रता 3.6

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: October 12, 2021 01:26 PM2021-10-12T13:26:53+5:302021-10-12T13:28:47+5:30

एक अक्टूबर से अब तक बीदर और कलबुर्गी के पास उत्तर कर्नाटक क्षेत्र में छह बार भूकंप आया है। इसमें से एक और पांच अक्टूबर को दो बार बसवकल्याण में और नौ, 11 तथा 12 अक्टूबर को कुल चार बार कलबुर्गी में भूकंप आया।

Karnataka Earthquake magnitude 3.6 hits Richter scale Gulbarga National Centre for Seismology | कर्नाटकः बीदर, बसवकल्याण और कलबुर्गी थर्राया, छह बार भूकंप से हिला इलाका, रिक्टर पैमाने पर तीव्रता 3.6

भयभीत लोगों ने गड़ीकेश्वर और कुपनूर में घरों के बाहर खुले में रात बिताई।

Highlightsरात नौ बज कर 55 मिनट पर उसी स्थान पर चार तीव्रता का भूकंप आया।मंगलवार को सुबह चिंचोली के कुपनूर गांव में भूकंप आया।केन्द्र कुपनूर से 1.6 किलोमीटर दक्षिण पश्चिम में था।

बेंगलुरुः कर्नाटक के कलबुर्गी जिले में मंगलवार को सुबह भूकंप आया जिसकी रिक्टर पैमाने पर तीव्रता 3.6 मापी गई। इससे जानमाल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

एक अक्टूबर से अब तक बीदर और कलबुर्गी के पास उत्तर कर्नाटक क्षेत्र में छह बार भूकंप आया है। इसमें से एक और पांच अक्टूबर को दो बार बसवकल्याण में और नौ, 11 तथा 12 अक्टूबर को कुल चार बार कलबुर्गी में भूकंप आया। कर्नाटक राज्य प्राकृतिक आपदा निगरानी केन्द्र के अनुसार सोमवार को सुबह कलबुर्गी के गड़ीकेश्वर गांव के निकट तीन तीव्रता का और रात नौ बज कर 55 मिनट पर उसी स्थान पर चार तीव्रता का भूकंप आया।

मंगलवार को सुबह चिंचोली के कुपनूर गांव में भूकंप आया जिसका केन्द्र कुपनूर से 1.6 किलोमीटर दक्षिण पश्चिम में था। पुलिस ने बताया कि लगातार आ रहे भूकंप के कारण भयभीत लोगों ने गड़ीकेश्वर और कुपनूर में घरों के बाहर खुले में रात बिताई।

कर्नाटक राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के आयुक्त मनोज राजन ने बताया कि उन्होंने लगातार आ रहे भूकंप के कारणों को समझने के लिए भूवैज्ञानिकों की बैठक बुलाई है। उन्होंने कहा कि उत्तर कर्नाटक क्षेत्र में आपदा प्रबंधन दलों को सतर्क किया गया है। उन्हें यह भी बताया गया है कि अधिक तीव्रता वाला भूकंप आने की स्थिति में क्या करना चाहिए और क्या नहीं । 

Web Title: Karnataka Earthquake magnitude 3.6 hits Richter scale Gulbarga National Centre for Seismology

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे