Coronavirus Pandemic: कर्नाटक में कांग्रेस विधायक नारायण राव का कोविड-19 से निधन, कई दिन से वेंटिलेंटर पर थे

By भाषा | Published: September 24, 2020 06:17 PM2020-09-24T18:17:13+5:302020-09-24T18:17:13+5:30

मणिपाल अस्पताल के निदेशक डॉ मनीष राय ने एक बयान में कहा, '' कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि के बाद उत्तरी कर्नाटक के बीदर जिले की बसावाकल्याण सीट से विधायक राव को एक सिंतबर को अस्पताल में भर्ती कराया गया था।''

Karnataka Coronavirus Narayan Rao, MLA from Basavakalyan constituency passed away COVID-19 infection | Coronavirus Pandemic: कर्नाटक में कांग्रेस विधायक नारायण राव का कोविड-19 से निधन, कई दिन से वेंटिलेंटर पर थे

राव के परिजनों और मित्रों के प्रति संवेदना भी व्यक्त की। (file photo)

Highlightsकांग्रेस विधायक बी नारायण राव (65) का बृहस्पतिवार को निधन हो गया। अस्पताल ने यह जानकारी दी।राय ने कहा कि राव के कई अंगों ने काम करना बंद कर दिया था और उनकी हालत नाजुक थी।विधायक वेंटिलेंटर पर थे और विशेषज्ञ चिकित्सकों का एक दल लगातार उनकी सेहत की निगरानी कर रहा था।

बेंगलुरुः कोरोना वायरस संक्रमण का यहां एक अस्पताल में इलाज करा रहे कांग्रेस विधायक बी नारायण राव (65) का बृहस्पतिवार को निधन हो गया। अस्पताल ने यह जानकारी दी।

मणिपाल अस्पताल के निदेशक डॉ मनीष राय ने एक बयान में कहा, '' कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि के बाद उत्तरी कर्नाटक के बीदर जिले की बसावाकल्याण सीट से विधायक राव को एक सिंतबर को अस्पताल में भर्ती कराया गया था।''

इसके मुताबिक, अपराह्न 3 बजकर 55 मिनट पर राव का निधन हो गया। राय ने कहा कि राव के कई अंगों ने काम करना बंद कर दिया था और उनकी हालत नाजुक थी। उन्होंने कहा कि विधायक वेंटिलेंटर पर थे और विशेषज्ञ चिकित्सकों का एक दल लगातार उनकी सेहत की निगरानी कर रहा था। उन्होंने राव के परिजनों और मित्रों के प्रति संवेदना भी व्यक्त की।

सिक्किम के मुख्यमंत्री के बेटे और नौ अन्य की जांच में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि

मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग की पत्नी कृष्णा और परिवार के कुछ अन्य सदस्यों के कोरोना वायरस की चपेट में आने के कुछ दिन बाद अब उनके बेटे विधायक आदित्य के भी कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। राज्य के स्वास्थ्य सचिव पेमा टी भूटिया ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

मुख्यमंत्री निवास में नौ और लोगों की जांच में संक्रमण की पुष्टि हुई है। सूत्रों ने कहा कि मुख्यमंत्री और प्राथमिक तौर पर उनके संपर्क में आने वाले लोगों की निश्चित अंतराल पर कोविड-19 जांच की जा रही है। आदित्य, सोरेंग-चखूंग विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं। उन्होंने 21 सितंबर को विधानसभा सत्र में भाग लिया था। बुधवार को उनकी जांच में संक्रमण की पुष्टि हुई।

स्वास्थ्यकर्मियों को गलत जानकारी देने के आरोप में केएसयू प्रमुख के खिलाफ मामला दर्ज

हाल ही में कोविड-19 जांच के दौरान स्वास्थ्यकर्मियों को गलत संपर्क जानकारी देने के आरोप में केरल कांग्रेस की छात्र शाखा केरल छात्र संघ (केएसयू) के प्रमुख के एम अभिजीत के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने यह जानकारी दी। पोथेनकोड पंचायत अध्यक्ष द्वारा दायर एक शिकायत के बाद यह मामला दर्ज किया गया, जिसमें आरोप लगाया गया था कि स्वास्थ्य कर्मियों को अभिजीत ने गलत नाम, मोबाइल नंबर और पता प्रदान किया, जब उन्होंने राज्य मंत्री केटी जलील के खिलाफ विरोध प्रदर्शन में भाग लेने के बाद कोरोना वायरस की जांच कराई थी।

हाल ही में प्रवर्तन निदेशालय और एनआईए ने जलील से पूछताछ की है। अभिजीत को जांच में संक्रमित पाया गया है। एक पुलिस अधिकारी ने पीटीआई-भाषा को बताया, ‘‘हमने महामारी अधिनियम के विभिन्न प्रावधानों और भारतीय दंड संहिता की धारा 419 के तहत मामला दर्ज किया है।’’

पंचायत अध्यक्ष ने शिकायत में कहा कि अभिजीत ने अस्पताल में अपना नाम अभि एम के बताया था, इसके अलावा उन्होंने अपने पते की जगह केएसयू के राज्य सचिव बाहुल कृष्ण का पता भी दिया था। यह मामला तब सामने आया जब स्वास्थ्य विभाग का कर्मचारी उस व्यक्ति का पता नहीं लगा सका जो नाम अभिजीत द्वारा दिया गया था। हालाँकि, अभिजीत ने इन आरोपों का खंडन किया और कहा कि वह बाहुल कृष्ण हैं जिन्होंने अस्पताल में अपना विवरण दिया था। 

Web Title: Karnataka Coronavirus Narayan Rao, MLA from Basavakalyan constituency passed away COVID-19 infection

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे