कर्नाटक: कांग्रेस के बागी विधायक रोशन बेग से सीआईडी हेडक्वार्टर में हो रही है पूछताछ, IMA फ्रॉड केस से जुड़ा है मामला

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: July 16, 2019 10:37 AM2019-07-16T10:37:57+5:302019-07-16T10:43:52+5:30

रोशन बेग को इस केस में पूछताछ के लिए 11 जुलाई और 15 जुलाई को बुलाया जा चुका है. 18 जुलाई को कुमारस्वामी विधानसभा में अपना बहुमत साबित करने वाले हैं ऐसे में पार्टी ये दुरुस्त कर लेना चाहती है कि विधायक अंतिम समय में अपना पाला नहीं बदले.

Karnataka: congress rebel mla roshan baig detained by SIT and inquired by CID in Bangalore | कर्नाटक: कांग्रेस के बागी विधायक रोशन बेग से सीआईडी हेडक्वार्टर में हो रही है पूछताछ, IMA फ्रॉड केस से जुड़ा है मामला

कर्नाटक: कांग्रेस के बागी विधायक रोशन बेग से सीआईडी हेडक्वार्टर में हो रही है पूछताछ, IMA फ्रॉड केस से जुड़ा है मामला

HighlightsIMA फ्रॉड केस एक पोंज़ी स्कीम है जिसके तहत 40 हजार निवेशकों को चूना लगाया गया है. बीते कई दिनों ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि रोशन बेग बीजेपी में शामिल हो सकते हैं. रोशन बेग को इस केस में पूछताछ के लिए 11 और 15 जुलाई को बुलाया जा चुका है.

कर्नाटक में चल रहे राजनीतिक उठापटक के बीच कांग्रेस के बागी विधायक रोशन बेग से सीआईडी हेडक्वार्टर में पूछताछ जारी है. बीते शाम रोशन बेग को बैंगलोर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर डिटेंड कर लिया गया था, जब वो एक चार्टर प्लेन से पुणे जाने की तैयारी कर रहे थे.

रोशन बेग कांग्रेस के उन विधायकों में शुमार हैं जिन्होंने इस्तीफा देकर सरकार को खतरे में डाल दिया है. 

रोशन बेग कल बीजेपी के पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा के पर्सनल सेक्रेटरी संतोष के साथ पुणे जाने के लिए एयरपोर्ट पहुंचे थे. आईएमए फ्रॉड केस की जांच के लिए बनायी गई एसआईटी ने उन्हें एयरपोर्ट पर ही हिरासत में ले लिया. 

कांग्रेस और जेडीएस के 13 बागी विधायक मुंबई के एक होटल में ठहरे हुए हैं. बीते कई दिनों ऐसा अनुमान जताया जा रहा है कि रोशन बेग बीजेपी में शामिल हो सकते हैं. 

IMA फ्रॉड केस एक पोंज़ी स्कीम है जिसके तहत 40 हजार निवेशकों को चूना लगाया गया है. 

रोशन बेग को इस केस में पूछताछ के लिए 11 और 15 जुलाई को बुलाया जा चुका है. 18 जुलाई को कुमारस्वामी विधानसभा में अपना बहुमत साबित करने वाले हैं ऐसे में पार्टी ये दुरुस्त कर लेना चाहती है कि विधायक अंतिम समय में अपना पला नहीं बदले. 


कर्नाटक के सीएम कुमारस्वामी ने भी रोशन बेग को हिरासत में लिए जाने पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मैंने सुना है कि जब एसआईटी रोशन बेग को हिरासत में लेने बैंगलोर एयरपोर्ट पहुंची तो येदियुरप्पा के पीएस संतोष वहां से भाग खड़े हुए. 

Web Title: Karnataka: congress rebel mla roshan baig detained by SIT and inquired by CID in Bangalore

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे