कर्नाटक में कांग्रेस-जेडीए सरकार को बचाए रखने के लिए वेणुगोपाल कांग्रेस नेताओं की लेंगे 'क्लास'

By भाषा | Published: May 29, 2019 03:14 PM2019-05-29T15:14:12+5:302019-05-29T15:14:12+5:30

कर्नाटकः मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी, कांग्रेस विधायक दल के नेता और समन्वय समिति के प्रमुख सिद्धरमैया, उपमुख्यमंत्री पी परमेश्वर और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दिनेश गुंडू राव से मिलेंगे।

karnataka congress jds government: KC Venugopal will take meeting of Congress leaders | कर्नाटक में कांग्रेस-जेडीए सरकार को बचाए रखने के लिए वेणुगोपाल कांग्रेस नेताओं की लेंगे 'क्लास'

File Photo

कर्नाटक में कांग्रेस-जदएस सरकार को बचाए रखने के लिए कैबिनेट विस्तार या फेरबदल की अटकलों के बीच, अखिल भारतीय कांग्रेस समिति के महासचिव के सी वेणुगोपाल बुधवार को पार्टी नेताओं और विधायकों के साथ अलग-अलग बैठकें करेंगे। वेणुगोपाल मंगलवार को देर रात यहां पहुंचे थे। सूत्रों ने बताया कि वह मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी, कांग्रेस विधायक दल के नेता और समन्वय समिति के प्रमुख सिद्धरमैया, उपमुख्यमंत्री पी परमेश्वर और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दिनेश गुंडू राव से मिलेंगे।

उन्होंने बताया कि इसके बाद कांग्रेस महासचिव गठबंधन सरकार में कांग्रेस के मंत्रियों के साथ बैठक करेंगे। फिर वह शाम को होने वाली कांग्रेस विधायक दल की बैठक में भी हिस्सा लेंगे। कर्नाटक में कांग्रेस के अंदर असंतोष के स्वर उठने लगे हैं।

पार्टी के दो विधायकों ने रविवार को बेंगलुरु में कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री एवं अब भाजपा में शामिल हो चुके एसएम कृष्णा से उनके आवास पर मुलाकात की थी। दक्षिणी राज्य में गठबंधन सरकार पर अपने गठन के बाद से ही गिरने का जोखिम रहा है।

वेणुगोपाल की यहां की यात्रा इसलिए भी अहम है क्योंकि गठबंधन के नेता सरकार को बचाने के लिए कुमारस्वामी कैबिनेट के विस्तार या कैबिनेट में फेरबदल की योजना बना रहे हैं। सिद्धरमैया ने मंगलवार को कहा था कैबिनेट में तीन रिक्तियां हैं, जिन्हें भरने के लिए यह विस्तार होगा। वहीं सरकार के उच्च पदस्थ सूत्रों के हवाले से इस तरह की खबरें भी आई हैं कि असंतुष्ट विधायकों को मंत्री बनाने के लिए कुछ मंत्रियों से इस्तीफा देने को भी कहा जा सकता है।

कैबिनेट के 34 पदों में 22 कांग्रेस के हिस्से में हैं जबकि 12 जदएस के खाते में हैं। फिलहाल, जदएस के खाते से दो और कांग्रेस के हिस्से से एक पद खाली है। कर्नाटक की 224 सदस्य वाली विधानसभा में भाजपा 105 विधायकों के साथ सबसे बड़ी पार्टी है जबकि सत्तारूढ़ गठबंधन के पास 117 सदस्य हैं जिनमें कांग्रेस के 78 और जदएस के 37 विधायक हैं तथा एक बसपा का तथा एक निर्दलीय विधायक है। 

Web Title: karnataka congress jds government: KC Venugopal will take meeting of Congress leaders

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे