कर्नाटक: कांग्रेस प्रमुख डीके शिवकुमार के हेलिकॉप्टर हुआ हादसे का शिकार, पक्षी के टकराने से चॉपर का टूटा शीशा

By अंजली चौहान | Published: May 2, 2023 02:49 PM2023-05-02T14:49:18+5:302023-05-02T14:53:10+5:30

कर्नाटक कांग्रेस प्रमुख डीके शिवकुमार को चॉपर दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। मंगलवार को हेलिकॉपर से यात्रा करने के दौरान पक्षी से टकराने के बाद चॉपर के शीशे टूट गए है।

Karnataka Congress chief DK Shivakumar's helicopter met with an accident the glass of the chopper was broken due to a bird hit | कर्नाटक: कांग्रेस प्रमुख डीके शिवकुमार के हेलिकॉप्टर हुआ हादसे का शिकार, पक्षी के टकराने से चॉपर का टूटा शीशा

(photo credit: ANI twitter)

Highlightsकर्नाटक कांग्रेस प्रमुख डीके शिवकुमार को चॉपर दुर्घटनाग्रस्त हो गया है मंगलवार को हेलिकॉपर से यात्रा करने के दौरान पक्षी से टकाराया हेलिकॉप्टर हादसे में डीके शिवकुमार को किसी भी तरह से चोटें नहीं आई है

बेंगलुरू: कर्नाटककांग्रेस प्रमुख डीके शिवकुमार को ले जार रहे हेलिकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर सामने आई है।

मंगलवार को डीके शिवकुमार के चॉपर के अचानक पक्षी से टकरा जाने के बाद उसकी बेंगलुरू के एचएएल हवाई अड्डे पर आपातकालीन लैंडिंग कराई गई।

जानकारी के अनुसार, हेलिकॉप्टर ने दोपहर 12 बजे जक्कुर से उड़ान भरी थी और कोलार के पास मुलबगिलु के रास्ते में था। इसी दौरान एचएएल हवाई अड्डे से 40 किलोमीटर दूर होसकोट के निकट हवा में एक बाज हेलिकॉप्टर से टकरा गया जिसके बाद हेलिकॉप्टर का शीशा टूट गया।

इस हादसे में डीके शिवकुमार बाल-बाल बच गये और चॉपर की सुरक्षित लैंडिंग करा ली गई। 

गौरतलब है कि यह घटना तब हुई है जब शिवकुमार कर्नाटक में आगामी विधानसभा चुनाव के प्रचार के लिए बेंगलुरु से मुलबगल जा रहे थे। इस हादसे में डीके शिवकुमार तो सुरक्षित बच गए लेकिन उनके साथ मौजूद एक व्यक्ति को मामूली चोटें आई है। 

चूंकि इस समय कर्नाटक में विधानसभा चुनावों को लेकर राजनीतिक दल रैलियां करने और जनता से अपने लिए समर्थन जुटाने में व्यस्त है। ऐसे में कांग्रेस और बीजेपी समेत अन्य पार्टियां भी इस चुनाव में जीत की पूरी तैयारी के लिए जनसभाएं कर रही हैं।

बता दें कि 10 मई को दक्षिण भारत के कर्नाटक राज्य में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं जिसके नतीजे 13 मई को आएंगे।  

Web Title: Karnataka Congress chief DK Shivakumar's helicopter met with an accident the glass of the chopper was broken due to a bird hit

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे