कर्नाटक सीएम कुमारस्वामी ने पीएम मोदी से किया अनुरोध, सिद्धगंगा मठ के शिवकुमार स्वामीजी को मरणोपरांत दिया जाए ‘भारत रत्न’

By भाषा | Published: June 4, 2019 04:39 AM2019-06-04T04:39:53+5:302019-06-04T04:39:53+5:30

सिद्धगंगा मठ के प्रमुख 111 वर्षीय शिवकुमार स्वामीजी का लंबी बीमारी के बाद इस साल 21 जनवरी को निधन हो गया था। उन्हें ‘चलता-फिरता भगवान (वॉकिंग गॉड)’ कहा जाता था। मोदी को लिखे पत्र में कुमारस्वामी ने कहा कि स्वामीजी द्वारा की गई लोगों की सेवा भारत रत्न सम्मान के जरिये सर्वोच्च स्तर पर मान्यता दिये जाने की हकदार है।

Karnataka CM Kumaraswamy requested PM Modi, posthumously given to Sivakumar Swamiji of Siddaganga Mutt, "Bharat Ratna" | कर्नाटक सीएम कुमारस्वामी ने पीएम मोदी से किया अनुरोध, सिद्धगंगा मठ के शिवकुमार स्वामीजी को मरणोपरांत दिया जाए ‘भारत रत्न’

कर्नाटक सीएम कुमारस्वामी ने पीएम मोदी से किया अनुरोध, सिद्धगंगा मठ के शिवकुमार स्वामीजी को मरणोपरांत दिया जाए ‘भारत रत्न’

कर्नाटक के मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अनुरोध किया कि वह सिद्धगंगा मठ के शिवकुमार स्वामीजी के नाम की सिफारिश मरणोपरांत ‘भारत रत्न’ दिए जाने के लिये करें।

सिद्धगंगा मठ के प्रमुख 111 वर्षीय शिवकुमार स्वामीजी का लंबी बीमारी के बाद इस साल 21 जनवरी को निधन हो गया था। उन्हें ‘चलता-फिरता भगवान (वॉकिंग गॉड)’ कहा जाता था। मोदी को लिखे पत्र में कुमारस्वामी ने कहा कि स्वामीजी द्वारा की गई लोगों की सेवा भारत रत्न सम्मान के जरिये सर्वोच्च स्तर पर मान्यता दिये जाने की हकदार है।

कुमारस्वामी ने कहा कि राजनीतिक दलों, आम लोगों, संस्थाओं और संगठनों से संत को भारत रत्न देने के लिये ज्ञापन मिले हैं। उन्होंने कहा कि वह प्रधानमंत्री से अनुरोध करते हैं कि संत के नाम की सिफारिश देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान के लिये की जाए।

Web Title: Karnataka CM Kumaraswamy requested PM Modi, posthumously given to Sivakumar Swamiji of Siddaganga Mutt, "Bharat Ratna"

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे