कर्नाटक सियासी संकट: कांग्रेस के बागी विधायक रोशन बेग को SIT ने लिया हिरासत में, घोटाले का आरोप, कुमारस्वामी ने BJP पर लगाया बचाने का आरोप

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: July 16, 2019 07:49 AM2019-07-16T07:49:10+5:302019-07-16T07:49:10+5:30

एचडी कुमारस्वामी ने कहा कि इस पूरे घटना के दौरान बीजेपी विधायक योगेश्वर उस समय वहां मौजूद थे। यह शर्मनाक है कि कर्नाटक की बीजेपी एक पूर्व मंत्री को भागने में मदद कर रही है। ऐसा मंत्री जिसके खिलाफ आईएमए केस में जांच चल रही हो।

Karnataka CM HD Kumaraswamy Today SIT probing the IMA case detained Roshan Baig at BIAL airport | कर्नाटक सियासी संकट: कांग्रेस के बागी विधायक रोशन बेग को SIT ने लिया हिरासत में, घोटाले का आरोप, कुमारस्वामी ने BJP पर लगाया बचाने का आरोप

फोटो क्रेडिट: ANI

Highlights बीजेपी सीधे तौर पर हॉर्स ट्रेडिंग के जरिये सरकार को अस्थिर करने लगी हुई है-कुमारस्वामीरोशन बेग बेंगलुरु से मुंबई जाने के लिए एयरपोर्ट पहुंचे थे।

कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारास्वामी ने कहा आईएमए केस में पूछताझ के लिए एसआईटी ने रोशन बेग को हिरासत में ले लिया। एसआईटी ने रोशन बेग को बायल एयरपोर्ट से उस समय हिरासत में लिया जब वह बीएस येदुरप्पा के पीए संतोष के साथ चार्टड प्लेन से मुंबई जाने की तैयारी में थे।

एचडी कुमारस्वामी ने कहा कि इस पूरे घटना के दौरान बीजेपी विधायक योगेश्वर उस समय वहां मौजूद थे। यह शर्मनाक है कि कर्नाटक की बीजेपी एक पूर्व मंत्री को भागने में मदद कर रही है। ऐसा मंत्री जिसके खिलाफ आईएमए केस में जांच चल रही हो। इससे साफ पता चलता है कि बीजेपी सीधे तौर पर हॉर्स ट्रेडिंग के जरिये सरकार को अस्थिर करने लगी हुई है।

सुप्रीम कोर्ट ने कर्नाटक में कांग्रेस के पांच और बागी विधायकों की याचिका पर पहले से लंबित 10 विधायकों की याचिका के साथ ही सुनवाई करने पर सोमवार को सहमति देते हुये कहा कि सारे मामले में मंगलवार को सुनवाई की जायेगी। ये बागी विधायक चाहते हैं कि कर्नाटक विधानसभा अध्यक्ष को उनके इस्तीफे स्वीकार करने का निर्देश दिया जाये। 

प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली पीठ ने इन बागी विधायकों की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता मुकुल रोहतगी के इस आग्रह पर विचार किया कि इन्हें भी पहले से लंबित उस याचिका में पक्षकार बना लिया जाये जिस पर आज सुनवाई होनी है।

Web Title: Karnataka CM HD Kumaraswamy Today SIT probing the IMA case detained Roshan Baig at BIAL airport

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे